सस्ते आयात और मांग नदारद होने से सरसों, मूंगफली तेल कीमतों में गिरावट

वनस्पति घी सुधार के साथ 955-1,230 रुपये प्रति टिन पर बंद हुआ मूंगफली मिल डिलीवरी गुजरात पांच रुपये की नरमी के 9,985 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुआ

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
सस्ते आयात और मांग नदारद होने से सरसों, मूंगफली तेल कीमतों में गिरावट

बाजार( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

स्थानीय मांग कमजोर होने की वजह से दिल्ली की तेल तिलहन मंडियों में शनिवार को सरसों और मूंगफली तिलहन कीमतों में गिरावट दर्ज की गयी. इसके विपरीत खाद्य तेलों के वैश्विक बाजारों में तेज के रुझान के असर से सोयाबीन, पामोलीन, बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा) और सीपीओ एक्स-कांडला तेल में सुधार दिखा. तिलहनों में सरसों का भाव 1,105-4,130 रुपये, मूंगफली पांच रुपये की हानि के साथ 4,200-4,320 रुपये और सोयाबीन 60 रुपये के सुधार के साथ 3,900-4,000 रुपये प्रति क्विन्टल के भाव बोला गया. तेल सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी के भाव पांच- पांच रुपये की हानि के साथ क्रमश: 1,210-1,540 रुपये और 1,430-1,580 रुपये प्रति टिन पर बंद हुए.

वनस्पति घी सुधार के साथ 955-1,230 रुपये प्रति टिन पर बंद हुआ. मूंगफली मिल डिलीवरी गुजरात पांच रुपये की नरमी के 9,985 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुआ जबकि मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड की कीमत 1,755-1,800 रुपये प्रति टिन पर अपरिवर्तित रुख के साथ बंद हुई. विदेशी बाजारों में तेजी के बावजूद वायदा कारोबार में सरसों, मूंगफली और सूरजमुखी के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से काफी कम हैं और यह कमी 100 रुपये से 800 रुपये के दायरे में है. विदेशों में मजबूती के रुख के बीच यहां सोयाबीन मिल डिलीवरी दिल्ली और सोयाबीन इंदौर की कीमतें क्रमश: 50 - 50 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 8,550 रुपये और 8,450 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुईं.

जबकि सोयाबीन डीगम का भाव 100 रुपये की तेजी के साथ 7,500 रुपये प्रति क्विन्टल पर अपरिवर्तित रहा. सीपीओ एक्स-कांडला का भाव 30 रुपये सुधरकर 6,250 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुआ जबकि बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा) 100 रुपये सुधरकर 7,600 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुआ. विदेशी बाजारों में तेजी और सस्ते तेल की आयात मांग बढ़ने से पामोलीन आरबीडी दिल्ली और पामोलीन कांडला के भाव क्रमश:

50 रुपये और 30 रुपये के सुधार के साथ 7,550 रुपये और 6,930 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुए. तिल मिल डिलीवरी भाव 10,000- 15,500 रुपये प्रति क्विन्टल पर अपरिवर्तित रहा. थोक बाजार में शनिवार को तिलहनों, खाद्य- अखाद्य तेलों के भाव इस प्रकार रहे- (भाव रुपये प्रति क्विंटल) सरसों - 4,105 - 4,130 रुपये मूंगफली - 4,200 - 4,320 रुपये वनस्पति घी- 955 - 1,230 रुपये प्रति टिन मूंगफली मिल डिलीवरी (गुजरात)- 9,985 रुपये मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड 1,755 - 1,800 रुपये प्रति टिन सरसों दादरी- 8,360 रुपये प्रति क्विंटल सरसों पक्की घानी- 1,210 - 1,540 रुपये प्रति टिन सरसों कच्ची घानी- 1,430 - 1,580 रुपये प्रति टिन तिल मिल डिलीवरी- 10,000 - 15,500 रुपये सोयाबीन मिल डिलीवरी दिल्ली- 8,550 रुपये सोयाबीन मिल डिलीवरी इंदौर- 8,400 रुपये सोयाबीन डीगम- 7,500 रुपये सीपीओ एक्स-कांडला- 6,250 रुपये बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा)- 7,600 रुपये पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 7,550 रुपये पामोलीन कांडला- 6,930 रुपये नारियल तेल- 2,460-2,510 रुपये अलसी- 8,500 रुपये अरंडी- 9,500 - 10,000 रुपये सोयाबीन तिलहन 3,900 - 4,000 मक्का खल- 3,600 रुपये 

Source : Bhasha

Business mustard oil ghee Oil ground nut
Advertisment
Advertisment
Advertisment