Advertisment

मुत्थूट फाइनेंस, मन्नापुरम फाइनेंस को बड़ा झटका, RBI ने लगाया जुर्माना

RBI ने मुत्थूट फाइनेंस (Muthoot Finance) पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. मन्नापुरम फाइनेंस (Manappuram Finance Limited), त्रिचुर पर भी 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Reserve Bank of India-RBI

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India-RBI)( Photo Credit : newsnation)

Advertisment

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India-RBI) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने एर्नाकुलम स्थित मुत्थूट फाइनेंस (Muthoot Finance) पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना सोने के बदले कर्ज मामले में 5 लाख रुपये से अधिक के कर्ज को लेकर ऋण-मूल्य अनुपात (एलवीआर) और कर्जदार के पैन की प्रति लेने को लेकर जारी दिशानिर्देश का अनुपालन नहीं करने को लेकर लगाया गया है. 

यह भी पढ़ें: महिला किराना दुकानदारों के जीवन में 'प्रोजेक्ट किराना' से आएगी बहार, जानिए कैसे

मन्नापुरम फाइनेंस पर 5 लाख रुपये का जुर्माना
केंद्रीय बैंक ने मन्नापुरम फाइनेंस (Manappuram Finance Limited), त्रिचुर पर भी 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना स्वर्ण आभूषण के मालिकाना हक के सत्यापन संबंधी दिशानिर्देशों का अनुपालन नहीं करने को लेकर लगाया गया है. रिजर्व बैंक ने मुत्थूट फाइनेंस के बारे में कहा कि कंपनी की 31 मार्च, 2018 और 31 मार्च 2019 की स्थिति के अनुसार वित्तीय स्थिति की जांच में दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने की बात सामने आयी है.

यह भी पढ़ें: रिलायंस रिटेल ने 10.09 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 47,265 करोड़ रुपये जुटाए

इसी प्रकार, मन्नपुरम फाइनेंस के मामले में आरबीआई ने कहा कि 31 मार्च, 2019 की स्थिति के अनुसार कंपनी की जांच में दिशानिर्देशों के उल्लंघन की बात सामने आयी.

Reserve Bank Of India RBI News आरबीआई RBI RBI Latest News भारतीय रिजर्व बैंक Muthoot Finance Latest Reserve Bank News Manappuram Finance Limited मुत्थूट फाइनेंस मन्नापुरम फाइनेंस
Advertisment
Advertisment
Advertisment