नरेंद्र मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, 2.5 लाख गांव तक पहुंचेगा सस्ता इंटरनेट

केंद्र सरकार ने आगे बढ़ते हुए भारतनेट योजना के तहत कुल 20,431 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए हैं. मोदी सरकार भारतनेट योजना के तहत ग्राम पंचायतों को जोड़ना चाहती है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
नरेंद्र मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, 2.5 लाख गांव तक पहुंचेगा सस्ता इंटरनेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Advertisment

नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार देश में सस्ता इंटरनेट पहुंचाने को लेकर उत्साहित है. सरकार ने आगे बढ़ते हुए भारतनेट योजना के तहत कुल 20,431 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें: YES Bank के फाउंडर का लगा 7 हजार करोड़ रुपये का झटका, जानें क्यों

संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब के मुताबिक भारतनेट प्रोजेक्ट के तहत भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड को यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड 20,431 करोड़ रुपये दिए गए हैं. उन्होंने कहा है कि पहले चरण में 10,286 करोड़ रुपये और दूसरे चरण में 10,145 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: आपके शहर में किस भाव पर मिल रहा पेट्रोल-डीजल, देखें लिस्ट

एक यूजर करता है 52 MB डेटा का इस्तेमाल
गौरतलब है कि मोदी सरकार भारतनेट योजना के तहत ग्राम पंचायतों को जोड़ना चाहती है. रविशंकर प्रसाद का कहना है कि हर महीने एक इंटरनेट यूजर करीब 52 MB डेटा का इस्तेमाल करता है. उन्होंने कहा कि 4 जुलाई 2018 तक देशभर में करीब 345,779 किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछ चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: टैक्स ज्यादा कट गया है, कोई बात नहीं यहां समझें रिफंड लेने का आसान तरीका

1,31,392 ग्राम पंचायतों को जोड़ा जा चुका है. इसके अलावा 1,20,562 गांवों में इंटरनेट सेवा जल्द शुरू करने को लेकर हम तैयार हैं. बता दें कि भारतनेट योजना के दोनों चरण की कुल लागत 45 हजार करोड़ रुपये थी. इस योजना के तहत 2.5 लाख ग्राम पंचायतों को इंटरनेट सेवा मुहैया कराने की योजना है.

PM modi Narendra Modi latest-news business news in hindi Ravi Shankar Prasad internet high speed internet IT Minister Wi-Fi headlines Bharatnet Yojna
Advertisment
Advertisment
Advertisment