Advertisment

Nazara IPO: नजारा आईपीओ का इश्यू आज खुला, राकेश झुनझुनवाला ने कर रखा है निवेश

Nazara IPO: नजारा टेक का आईपीओ 19 मार्च 2021 को बंद होगा. जानकारी के मुताबिक नजारा टेक के आईपीओ का प्राइस बैंक 1,100-1,101 रुपये रखी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस आईपीओ के जरिए 583 करोड़ रुपये की पूंजी जुटा सकती है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala)

राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Nazara IPO: देश के प्रसिद्ध निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाली ऑनलाइन गेमिंग कंपनी नज़ारा टेक (Nazara Tech) का IPO आज खुल गया है. नजारा टेक का आईपीओ 19 मार्च 2021 को बंद होगा. जानकारी के मुताबिक नजारा टेक के आईपीओ का प्राइस बैंक 1,100-1,101 रुपये रखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस आईपीओ के जरिए 583 करोड़ रुपये की पूंजी जुटा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जानकारों का कहना है कि 2020 से 2023 के दौरान कंपनी की ग्रोथ 30 से 40 फीसदी रहने का अनुमान है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के इस आईपीओ के जरिए प्रमोटर और शेयरहोल्डर्स 52.9 लाख इक्विटी शेयर की बिक्री कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला का कहना है कि वह अपनी 10.8 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री नहीं कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ बड़ौदा ने सस्ता कर दिया होम लोन, जानिए अब कितनी हो गई ब्याज दरें

14 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री कर रही है IIFL  
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नज़ारा टेक में IIFL अपनी 14 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री कर रही है. बता दें कि आईआईएफएल के पास कुल 21 फीसदी हिस्सेदारी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैल्यूएशन के हिसाब से अगर देखा जाए तो वित्त वर्ष 2020 के कंपनी की वैल्यू EV/सेल्स के आधार पर 12.7 गुना है. जानकारी के मुताबिक नजारा टेक भारत की मोबाइल गेमिंग इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कंपनी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वित्त वर्ष 2020 में नजारा टेक की राजस्व ग्रोथ 45.9 फीसदी बढ़कर 247.50 करोड़ रुपये दर्ज की गई. बता दें कि वित्त वर्ष 2019 में कंपनी के राजस्व ग्रोथ में 1.4 फीसदी की कमी दर्ज की गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वित्त वर्ष 2021 की पहली छमाही में कंपनी की आमदनी 200 करोड़ रुपये दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: EPFO Latest News: कोरोना से बढ़ी बेरोजगारी, 9 महीने में 71 लाख EPF खाते हुए बंद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्ष 2000 में जाने माने गेमर Nitish Mittersain ने नज़ारा की स्थापना की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के पास Kiddopia, Halaplay Technologies, कैरम क्लैश (CarromClash) मोबाइल गेमिंग, और Qunami जैसी स्किल बेस्ड फैंटेसी और ट्रीविया गेम्स उपलब्ध हैं. कंपनी ने गेमिंग कैटेगरीज में कई अधिग्रहण भी किए हैं.

HIGHLIGHTS

  • नजारा टेक (Nazara IPO) का आईपीओ 19 मार्च 2021 को बंद होगा. 
  • नजारा टेक के आईपीओ का प्राइस बैंक 1,100-1,101 रुपये रखा गया है
Rakesh Jhunjhunwala राकेश झुनझुनवाला Nazara Technologies Nazara Technologies IPO Nazara Technologies IPO Grey Market नज़ारा टेक नज़ारा टेक्नोलॉजी
Advertisment
Advertisment