बिक गई बिनानी सीमेंट, NCLAT ने अल्‍ट्राटेक के प्रस्‍ताव मंजूर किया

राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) ने कर्ज में फंसी कंपनी बिनानी सीमेंट के लिये आदित्य बिड़ला समूह की अल्ट्राटेक सीमेंट के संशोधित प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
बिक गई बिनानी सीमेंट, NCLAT ने अल्‍ट्राटेक के प्रस्‍ताव मंजूर किया

Binani Cement (फाइल फोटो)

Advertisment

राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) ने कर्ज में फंसी कंपनी बिनानी सीमेंट के लिये आदित्य बिड़ला समूह की अल्ट्राटेक सीमेंट के संशोधित प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी.

एनसीएलएटी (NCLAT) के चेयरमैन न्यायमूर्ति एस.जे.मुखोपाध्याय की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय पीठ ने अल्ट्राटेक की संशोधित बोली को मंजूरी दे दी. पीठ ने कहा कि प्रतिस्पर्धी डालमिया भारत समूह की कंपनी राजपुताना प्रॉपर्टीज द्वारा पेश की गयी योजना कुछ वित्तीय कर्जदाताओं के प्रति भेदभाव वाली थी.

इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने दो जुलाई को बिनानी सीमेंट के दिवाला शोधन से जुड़े सारे मामलों को राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण की कोलकाता पीठ से एनसीएलएटी को हस्तांतरित कर दिया था.

और पढ़े : ये हैं बिना Loan के Car लेने का तरीका, 2 लाख रुपए पड़ेगी सस्‍ती

उच्चतम न्यायालय ने एनसीएलएटी को दैनिक आधार पर मामले की सुनवाई करने का निर्देश दिया था.

राजपुताना प्रॉपर्टीज ने अल्ट्राटेक सीमेंट के संशोधित प्रस्ताव को स्वीकार किये जाने को लेकर बिनानी सीमेंट के कर्जदाताओं के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील की थी.

बिनानी सीमेंट के लिये राजपुताना प्रॉपर्टीज ने 6,930 करोड़ रुपये और अल्ट्राटेक सीमेंट ने 7,200 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया था. बिनानी सीमेंट के कर्जदाताओं की समिति ने दोनों से संशोधित प्रस्ताव पेश करने को कहा था. इसके बाद अल्ट्राटेक सीमेंट ने 7,900 करोड़ रुपये का संशोधित प्रस्ताव दिया था.

Source : PTI

ultratech cement NCLAT National Companies Law Appellate Tribunal Binani Cement Dalmia Bharat Group Rajputana Properties
Advertisment
Advertisment
Advertisment