Advertisment

Share Market : बजट पेश होने के बाद शेयर बाजारों में पॉजिटिव रिस्पॉन्स

बंबई शेयर बाजार का 30 प्रमुख शेयरों वाला सेंसेक्स बृहस्पतिवार की तुलना में 119.01 अंक यानी 0.33 प्रतिशत चढ़ कर 36,375.70 पर चल रहा था.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Share Market : बजट पेश होने के बाद शेयर बाजारों में पॉजिटिव रिस्पॉन्स
Advertisment

1 फरवरी स्थानीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को आम बजट के दिन कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. बंबई शेयर बाजार का 30 प्रमुख शेयरों वाला सेंसेक्स बृहस्पतिवार की तुलना में 119.01 अंक यानी 0.33 प्रतिशत चढ़ कर 36,375.70 पर चल रहा था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का 50-शेयरों वाला निफ्टी भी शुरू में 34.15 अंक यानी 0.32 प्रतिशत तेजी के साथ 10,865.10 अंक पर था. बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 665.44 अंक यानी 1.87 प्रतिशत की जोरदार उछाल के साथ 36,256.69 अंक और निफ्टी 179.15 अंक यानी 1.68 प्रतिशत सुधर कर 10,830.95 अंक पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें- Budget 2019: किसानों के लिए हर साल 75000 करोड़ रुपये देगी सरकार, 12 करोड़ परिवारों को मिलेगा लाभ

आज लाभ के साथ खुले प्रमुख शेयरों में हीरो मोटोकार्प, एचसीएल, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस , एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सेन-टुब्रो, आईटीसी और मारुति शमिल थे. इनमें कुछ में अधिकतम 2.91 प्रतिशत तक की उछाल देखी गयी. वित्त मंत्री पीयूष गोयल 2019-20 का आम बजट सुबह 11 बजे से लोक सभा में पेश कर रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

nifty BSE NSE Today Share Market Axis Bank HDFC Shares Dollar rupee 1 february Share Market
Advertisment
Advertisment