मंगलवार सुबह देश का शेयर मार्केट हरे निशान के साथ खुला. सेंसेक्स 27.04 अंकों की बढ़त के साथ 36,573.04 पर खुला. सुबह 9 बजकर 30 मिनट तक सेंसक्स ने 36,653.17 अंको के अधिकत्म स्तर को छुआ. वहीं 36,534.37 के निचले स्तर पर गया. निफ्टी 2.30 अंक की बढ़त के साथ 10,914.55 अंक पर खुला.
वहीं सोमवार को देश के शेयर बाजारों में तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 113.31 अंकों की तेजी के साथ 36,582.74 पर और निफ्टी 18.60 अंकों की तेजी के साथ 10,912.25 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 13.21 अंकों की गिरावट के साथ 36,456.22 पर खुला और 113.31 अंकों या 0.31 फीसदी तेजी के साथ 36,582.74 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,622.77 के ऊपरी स्तर और 36,225.48 के निचले स्तर को छुआ.
यह भी पढ़ें- अनिल अंबानी ने दी दिवालिया होने की अर्जी, 50 फीसदी तक टूटे शेयर
सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी रही. रिलायंस (3.52 फीसदी), ओएनजीसी (3.03 फीसदी), बजाज ऑटो (1.67 फीसदी), कोटक बैंक (1.17 फीसदी) और एचडीएफसी (0.87 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -पॉवरग्रिड (3.13 फीसदी), यस बैंक (3.10 फीसदी), सन फार्मा (2.10 फीसदी), एनटीपीसी (2.07 फीसदी) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.01 फीसदी).
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 119.98 अंकों की गिरावट के साथ 14,521.40 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 162.69 अंकों की गिरावट के साथ 13,787.76 पर बंद हुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.9 अंकों की गिरावट के साथ 10,876.75 पर खुला और 18.60 अंकों या 0.17 फीसदी तेजी के साथ 10,912.25 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,927.90 के ऊपरी और 10,814.15 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के 19 में से पांच सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें ऊर्जा (2.24 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं (0.84 फीसदी), तेल और गैस (0.47 फीसदी), बैंकिंग (0.20 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.12 फीसदी) शामिल रहे.
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -उपभोक्ता सेवाएं (2.29 फीसदी), बिजली (2.13 फीसदी), दूरसंचार (1.79 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.29 फीसदी) और औद्योगिक (1.18 फीसदी).
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 747 शेयरों में तेजी और 1,820 में गिरावट रही, जबकि 194 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.
Source : News Nation Bureau