Advertisment

भारत में तेल की कीमतों में आग लगने की आशंका बढ़ी, अमेरिका ने मदद से हाथ खींचे

अमेरिका का बयान, अमेरिका ईरान से तेल इंपोर्ट रोकने से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए भारत को सस्ती दरों पर कच्चे तेल की बिक्री का भरोसा नहीं दे सकता है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
भारत में तेल की कीमतों में आग लगने की आशंका बढ़ी, अमेरिका ने मदद से हाथ खींचे

फाइल फोटो

Advertisment

ईरान से ऑयल खरीद पर रोक के बीच अमेरिका से आई इस खबर ने भारत की उम्मीदों को जोरदार झटका दिया है. अमेरिका के बयान के बाद भारत में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका बढ़ गई है. बता दें कि अमेरिका ने ईरान से कच्चे तेल के एक्सपोर्ट पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. वहीं अमेरिका की ओर से आए बयान ने आग में घी का काम कर दिया है.

यह भी पढ़ें: Sensex Today: शेयर बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स 215 प्वाइंट बढ़कर 38,800 के ऊपर खुला

अमेरिकी सस्ती दरों पर बिक्री का भरोसा नहीं दे सकता
अमेरिका ने सोमवार को बयान दिया है कि अमेरिका ईरान से तेल इंपोर्ट रोकने से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए भारत को सस्ती दरों पर कच्चे तेल की बिक्री का भरोसा नहीं दे सकता है. अमेरिका के वाणिज्य मंत्री विलबर रॉस ने कहा कि क्रूड ऑयल निजी क्षेत्र के हाथों में है. सरकार कंपनियों को सस्ते भाव पर बिक्री के लिए बाध्य नहीं कर सकती है.

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया हल्की बढ़त के साथ खुला

चीन के बाद भारत ईरान के क्रूड का सबसे बड़ा खरीदार
गौरतलब है कि अमेरिका द्वारा ईरान पर लगाए गए प्रतिबंध से मिल रही छूट के पूरी तरह खत्म होने के बाद भारत ने इस महीने से ईरान से कच्चा तेल मंगाना बंद कर दिया है. ईरान ऑयल इंपोर्टर्स को भुगतान के लिए 60 दिन का समय देता है. यह सुविधा सऊदी अरब, कुवैत, इराक, नाइजीरिया और अमेरिका के साथ उपलब्ध नहीं है. बता दें कि चीन के बाद भारत ईरान के क्रूड ऑयल का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार है. पिछले वित्त वर्ष में ईरान से भारत ने 240 लाख टन कच्चा तेल खरीदा था. कच्चे तेल की यह मात्रा भारत की कुल जरूरत का 10 फीसदी है.

यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2019: 10 साल में सोने ने निवेशकों की कर दी चांदी

HIGHLIGHTS

  • अमेरिकी सस्ती दरों पर बिक्री का भरोसा नहीं दे सकता
  • भारत ने ईरान से कच्चा तेल मंगाना बंद कर दिया है
  • पिछले वित्त वर्ष में ईरान से भारत ने 240 लाख टन तेल खरीदा था

Source : News Nation Bureau

INDIA America china iran Crude Oil Oil Price Crude US Oil
Advertisment
Advertisment