अपोलो की साझेदारी में ओला कैब ने शुरू किया 'लाइफसेवर' कार्यक्रम

मोबाइल ऐप ओला ने ड्राइवर साझेदारों के लिए अपने तरह के पहले व्यापक मेडिकल कार्यक्रम 'लाइफसेवर' के तहत स्वास्थ्य सेवा प्रदाता अपोलो हॉस्पिटल्स के साथ साझेदारी की है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
अपोलो की साझेदारी में ओला कैब ने शुरू किया 'लाइफसेवर' कार्यक्रम
Advertisment

परिवहन मोबाइल ऐप ओला ने ड्राइवर साझेदारों के लिए अपने तरह के पहले व्यापक मेडिकल कार्यक्रम 'लाइफसेवर' के तहत स्वास्थ्य सेवा प्रदाता अपोलो हॉस्पिटल्स के साथ साझेदारी की है। इस कार्यक्रम के तहत ओला के ड्राइवरों को सड़क पर आपात स्थिति में चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए सक्षम बनाया जाएगा।

इसके अलावा ड्राइवरों को चिकित्सा लाभ भी मिलेगा। ओला ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा, 'लाइफसेवर' कार्यक्रम के तहत डाइवर पार्टनर्स 'माय अपोलो कार्ड' भी ले सकेंगे, जो उन्हें चिकित्सा फायदे उपलब्ध कराएगा। अपोलो म्यूनिख उन्हें छूट पर दुर्घटना बीमा की सेवाएं भी उपलब्ध कराएगा।

इस कार्यक्रम की शुरुआत बेंगलुरू, मुम्बई, दिल्ली, हैदराबाद और चेन्नई सहित पांच शहरों से की जाएगी और अगले कुछ महीनों में इसे अन्य शहरों में भी विस्तारित किया जाएगा।

ओला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रणय जिवराजका ने कहा, 'भारत में हर साल लाखों लोगों की मृत्यु सड़क पर ही हो जाती है, क्योंकि उन्हें आपात स्थिति में समय पर उचित सहायता नहीं मिल पाती। हमने पाया कि अगर हमारे ड्राइवर पार्टनर्स को प्राथमिक चिकित्सा में प्रशिक्षित किया जाए तो हम देश भर में हमारे ड्राइवरों के व्यापक नेटवर्क के माध्यम से लाखों लोगों तक समय पर सहायता पहुंचा सकते हैं।'

 उन्होंने आगे कहा, 'अपोलो के साथ साझेदारी कर हम सुनिश्चित करेंगे कि देश भर में हमारे 5.5 लाख से ज्यादा ड्राइवरों को सड़क दुर्घटना के मामले में आपात चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए तैयार किया जाए। हमारे ड्राइवर पार्टनर हर दिन सड़क पर कई घंटे बिताते हैं और उनका स्वास्थ्य एवं कल्याण हमारे लिए महत्वपूर्ण है। उन्हें नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सेवाएं, चिकित्सा लाभ प्लान और दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराकर हम एक सशक्त ड्राइवर प्रणाली का निर्माण कर सकते हैं, और हमारे ड्राइवर साझेदारों को खुद अपनी देखभाल में सक्षम बना सकते हैं।'

इस बारे में अपोलो हॉस्पिटल्स के अध्यक्ष डॉ. हरि प्रसाद ने कहा, 'अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप स्वास्थ्य क्षेत्र में अपनी सशक्त मौजूदगी के साथ स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाएं उपलब्ध कराने में अग्रणी रहा है। हमने महसूस किया कि ड्राइवरों को प्राथमिक चिकित्सा में प्रशिक्षण देना जरूरी है ताकि वे आपात स्थिति में जरूरतमंद व्यक्ति तक सहायता पहुंचा सकें।'

Source : IANS

apollo OLA
Advertisment
Advertisment
Advertisment