Petrol And Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में पिछले कई दिनों से उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. इस क्रम में वैश्विक बाजार में आज भी कच्चे तेल के भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिला. ग्लोबल मार्केट में डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल आज 77.05 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रूड ऑयल 81.99 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में हुए बदलाव का असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा भाव पर देखने को मिल रहा है. नतीजतन कई राज्यों में पेट्रोल औऱ डीजल के भाव बदल गए हैं. ऐसे में पेट्रोल पंप से ईंधन लेने पहले पेट्रोल और डीजल के लेटेस्ट रेट जरूर चेक कर लें.
यह खबर भी पढ़ें- Weather Update Today: दिल्ली में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बारिश की संभावना
वहीं, देश की सरकारी तेल कंपनियों भारत पेट्रोलियम (BPCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) और इंडियन ऑयल (IOL) ने सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजलरेट (Fuel Rates) के ताजा रेट वाली लिस्ट जारी कर दी है. आपको बता दें कि तेल कंपनियों की तरफ रोजाना सुबह जारी होने वाली रेट लिस्ट अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Price) पर आधारित होती है.
देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव आज
- दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर
यह खबर भी पढ़ें- Voice Cloning: क्या है वॉयस क्लोनिंग, जिसके जाल में फंस कर ठगे जाते हैं बड़े से बड़े होशियार
नोएडा-गाजियाबाद समेत देश के अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
- नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
- हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 96.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.77 रुपये प्रति लीटर
Source : News Nation Bureau