पेट्रोल डीजल के दामों में आज फिर गिरावट, जानें आपके शहर में क्या है रेट

पेट्रोल 30 पैसे की कमी के साथ आज दिल्ली में 72.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 33 पैसे की कमी के साथ 67.02 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
पेट्रोल डीजल के दामों में आज फिर गिरावट, जानें आपके शहर में क्या है रेट
Advertisment

पेट्रोल-डीजल के दामों मे रविवार को एक बार फिर से गिरावट दर्ज़ की गई है. पेट्रोल 30 पैसे की कमी के साथ आज दिल्ली में 72.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 33 पैसे की कमी के साथ 67.02 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं नोएडा में पेट्रोल 71.68 और डीजल 65.98 रुपया प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल 74.25 और डीजल 68.75 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है. हालांकि गुरुग्राम में पेट्रोल 71.23 और डीजल 66.10 रुपया प्रति लीटर, जबकि फरीदाबाद में पेट्रोल 71.49 रुपया और डीजल 66.34 रुपया प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. जबकि मुम्बई में पेट्रोल 77.80 रुपये डीजल 70.15 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है.

बता दें कि 17 अक्टूबर (पेट्रोल 82.83 प्रति लीटर) से लेकर आज 2 दिसम्बर (पेट्रोल 72.53 प्रति लीटर) तक पेट्रोल के दामों मे 10.30 रुपये की कमी हुई है वहीं डीजल के दामों मे 17 अक्टूबर (डीजल 75.69 प्रति लीटर) से लेकर आज 2 दिसम्बर (डीजल 67.35 प्रति लीटर) तक 8.34 रुपये की कमी दर्ज़ की गई है.

और पढ़ें- उत्‍तर प्रदेश : अयोध्या में राम मंदिर नहीं बना तो आत्मदाह करेंगे महंत परमहंस महाराज

वहीं 1 जनवरी 2018 से लेकर अब तक के दाम की तुलना करें तो पेट्रोल (69.93 प्रति लीटर) के दाम अब भी 2.26 रुपये अधिक है जबकि डीजल (59.70) का दाम अब भी 7.32 रुपये अधिक है.   

Source : News Nation Bureau

Petrol Diesel Price Today petrol-price diesel price petrol diesel rate Petrol Price in Delhi Diesel Price in Delhi Petr diesel price in mumbai pterol price in mumbai petrol ka daam diesel ka daam petrol diesel ke daam petrol diesel latest rate
Advertisment
Advertisment
Advertisment