बुधवार को पेट्रोल पर लगातर बढ़त पर रोक के बाद गुरुवार को फिर पेट्रोल के दामों में तेजी दर्ज की गई. देश की राजधानी दिल्ली में गुरूवार को पेट्रोल के दामों में 0.14 रूपए की बढ़त के साथ पेट्रोल के दाम 70.47 रुपए प्रति लीटर पहुंचा वहीं डीजल के दामों में बुधवार के दाम से 0.19 की बढ़त के साथ 64.78 रूपए प्रति लीटर पहुंचा. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल के लिए क्रमश: 76.11 रुपए और 67.82 रुपए देने होंगे.
वहीं कोलकाता में पेट्रोल के दाम 72.58 रुपए प्रति लीटर, डीजल के दाम 66.55 प्रति लीटर दर्ज किया गया. बात करें चैन्नई की तो वहां पेट्रोल- डीजल के दाम क्रमश: 73.15 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 68.42 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया.
Petrol and diesel prices at Rs. 70.47/litre (increase by Rs 0.14) & Rs. 64.78/litre (increase by Rs. 0.19), respectively in Delhi. Petrol and diesel prices at Rs. 76.11/litre (increase by Rs. 0.14) & Rs. 67.82/litre (increase by Rs. 0.20), respectively in Mumbai. pic.twitter.com/XyaOatZD2j
— ANI (@ANI) January 17, 2019
यह भी पढ़ें- खुदरा महंगाई दर 18 महीने के निचले स्तर पर, दिसंबर में 2.19 फीसदी रहा
वहीं नोएडा में एक लीटर पेट्रोल- डीजल के लिए क्रमश: 70.34, 64.10 रुपए देने होंगे. गुरुग्राम में पेट्रोल के लिए 71.37 और डीजल के लिए 71.58 रुपए प्रति लीटर देना होगा.
बाजार के जानकार बताते हैं कि दाम में गिरावट थमने के बाद अब वृद्धि का सिलसिला फिर शुरू हो सकता है. पिछले साल चार अक्टूबर को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 84 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था, जिसके बाद केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 1.50 रुपये प्रति लीटर कटौती के साथ भाव में 2.50 रुपये लीटर की घोषणा की थी. इसमें एक रुपया प्रति लीटर कटौती का बोझ तेल विपणन कंपनियों को उठाने को कहा गया था. केंद्र की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी शासित कुछ प्रांतों की सरकारों ने भी तेल के दाम पर राज्य के करों में कटौती की घोषणा की थी.
Source : News Nation Bureau