Petrol Diesel Price Update: इंटरनेशल मार्केट में कच्चे तेल के दामों में पिछले कई दिनों से उठापटक का दौर जारी है. इस क्रम में भारत में पेट्रोल औऱ डीजल के भाव में बड़ा बदलाव दिखाई दे रहा है. इस बीच देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट वाली लिस्ट जारी कर दी है. नई रेट लिस्ट के अनुसार देश के कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम बदल गए है. कई राज्यों में ईंधन महंगा और कइयों में सस्ता हो गया है. हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. देश के चारों महानगरों ( दिल्ली, मुंबई, चेन्नई व कोलकाता ) में पेट्रोल व डीजल के भाव स्थिर बने हुए हैं. ऐसे में अपनी गाड़ी में तेल भरवाने से पहले आपके लिए तेल के दाम जानना बेहद जरूरी है.
इन राज्यों में गिर गए पेट्रोल और डीजल के भाव
पेट्रोल और डीजल के नए भाव के अनुसार गुजरात में ईंधन के दाम गिरे हैं. यहां पेट्रोल का भाव 56 पैसे घटकर 94.44 रुपए प्रति लीटर और डीजल का रेट 90.11 रुपए लीटर हो गया है. इसके अलावा महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल के दाम गिरे हैं. यहां पेट्रोल की कीमत 40 पैसे की गिरावट के साथ 103.87 रुपए प्रति लीटर और डीजल 38 पैसे की कमी के साथ 90.42 रुपए प्रति लीटर हो गया है. इसके साथ ही पुडेचेरी, ओडिशा, केरल, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गोवा और आंध्र प्रदेश में भी पेट्रोल-डीजल के दाम गिरे हैं.
अन्य शहरों में पेट्रोल- डीजल की कीमत (Petrol Diesel Prices)
- नोएडा में पेट्रोल 94.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.94 रुपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम में पेट्रोल 95.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.03 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरु में पेट्रोल 99.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.92 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.38 रुपये प्रति लीटर
- हैदराबाद में पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर में पेट्रोल 104.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 105.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 94.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.74 रुपये प्रति लीटर
Source : News Nation Bureau