Petrol-Diesel Price Today: देश में पेट्रोल और डीजल के भाव हर रोज तय होते हैं. देश की सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव वाली लिस्ट जारी करती हैं. क्योंकि पेट्रोल-डीजल का भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव के आधार पर तय होते हैं. इसलिए ईंधन का खुदरा मूल्य इस बात पर निर्भर करता है कि उस दिन वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमत क्या है. जैसा कि आप जानते हैं कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल का भाव रोजाना घटता-बढ़ता रहता है, इसलिए अपने देश में भी पेट्रोल और डीजल के भाव में रोजाना घटत-बढ़त देखने को मिलती है.
जानें कैसे तय होते हैं पेट्रोल और डीजल के रेट
इसके अलावा पेट्रोल और डीजल पर केंद्र सरकार की तरफ से लगाई जाने वाली एक्साइट ड्यूटी, राज्य सरकारों के वैट और डीलर कमीशन के बाद पेट्रोल-डीजल का असल भाव तय किया जाता है. क्योंकि राज्य सरकारों की ओर से लगाए जाना वैट टैक्स अलग-अलग होता है इसलिए अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल का अलग-अलग भाव देखने को मिलता है. इस क्रम में देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ( आईओसीएल ) ने पेट्रोल और डीजल के आज के रेट वाली लिस्ट जारी कर दी है. इस क्रम में गुजरात, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में ईंधन के रेट बदल गए हैं.
इन शहरों में ईंधन के भाव में हुई बड़ा बदलाव
नई रेट लिस्ट के अनुसार गुजरात में पेट्रोल 97.15 और डीजल का भाव 92.92 रुपए लीटर है. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 96.87 और डीजल 90.05 रुपए लीटर बिक रहा है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल और डीजल का भाव क्रमशः 97.78 और 89.71 रुपए प्रति लीटर है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपए तो डीजल 93.90 रुपए लीटर है. तेलंगाना में पेट्रोल का रेट 109.78 रुपए लीटर और डीजल का भाव 97.92 रुपए प्रति लीटर है. इसी तरह झारखंड में भी पेट्रोल 100.50 रुपए तो डीजल 95.31 रुपए लीटर बिक रहा है.
देश के बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के भाव आज
क्रम संख्या | शहर | पेट्रोल का रेट प्रति लीटर | डीजल का रेट प्रति लीटर |
1 | दिल्ली | 96.72 रुपये | 89.62 रुपये |
2 | मुंबई | 106.31 रुपये | 94.27 रुपये |
3 | कोलकाता | 106.03 रुपये | 92.76 रुपये |
4 | चेन्नई | 102.63 रुपये | 94.24 रुपये |
5 | नोएडा | 96.79 रुपये | 89.96 रुपये |
6 | गाजियाबाद | 96.58 रुपये | 89.75 रुपये |
7 | लखनऊ | 96.57 रुपये | 89.76 रुपये |
8 | पटना | 107.24 रुपये | 94.04 रुपये |
9 | पोर्टब्लेयर | 84.10 रुपये | 79.74 रुपये |
Source : News Nation Bureau