सुबह-सुबह तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दिए हैं. आज की रेट लिस्ट के हिसाब से बिहार, महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में दाम महंगे हो गए हैं. वहीं, कुछ राज्यों में पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel Rates) आज सस्ता हो चुका है. इसके साथ कई ऐसे राज्य हैं, जहां पर दामों में किसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया है. गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले आइए जानते हैं आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम क्या हैं.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में थमी बारिश, तापमान बढ़ने का पूर्वानुमान, जानें कैसा रहेगा मौसम
देश के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के रेट
दिल्ली की बात की जाए तो यहां पर पेट्रोल के दाम 94.72 रुपये है. वहीं डीजल के रेट 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई में पेट्रोल के दाम 103.44 रुपये है. इस तरह डीजल के दाम 89.97 रुपये प्रति लीटर तक है.
कोलकाता में पेट्रोल के रेट 104.95 रुपये तक है. डीजल के रेट 91.76 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई में पेट्रोल के दाम 100.75 रुपये और डीजल के दाम 92.34 रुपये प्रति लीटर तक है.
बिहार की बात की जाए तो यहां पर पेट्रोल-डीजल के रेट महंगे हो गए हैं. बिहार में पेट्रोल की कीमत 5 पैसे बढ़कर 107.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 5 पैसे बढ़कर 93.89 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है. इस तरह महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत 36 पैसे बढ़कर 104.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 35 पैसे बढ़कर 91.01 रुपये प्रति लीटर तक मिलेगा.
वहीं जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, पंजाब तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हैं. वहीं गोवा, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, उड़ीसा, राजस्थान, तेलंगाना और यूपी में पेट्रोल डीजल के रेट में कमी आई है.
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का असर
पेट्रोल-डीजल के रेट महंगे होते हैं तो इसका असर सब पर होता है. इसके दाम बढ़ने से महंगाई बढ़ती है. आम जनता की जेब पर बोझ पढ़ता है. इसके कारण सब्जियां, फल और दूसरी चीजें के दाम महंगे हो जाते हैं. दअरसल इनकी ट्रांसपोर्टिंग कॉस्ट पर असर होता है.