दिवाली के बाद लगातार दूसरे दिन देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. इससे पहले बुधवार को लगातार 6 दिनों की गिरावट के बाद दिवाली के दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में एक दिन की स्थिरता दर्ज की गई थी. डीजल के भाव में भी इससे पहले पांच दिनों तक लगातार कटौती दर्ज की गई. दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर 15 पैसे की कटौती दर्ज की गई, जिसके बाद पेट्रोल का दाम 78.06 रु प्रति लीटर और डीजल का दाम 72.74 रु प्रति लीटर पहुंच गया है.
वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 15 पैसे तो डीजल 16 पैसे गिरा. शुक्रवार को मुंबई में पेट्रोल 83.57 रु प्रति लीटर और डीजल 76.22 रु प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
Petrol and diesel prices in #Delhi are Rs 78.06 per litre (decrease by Rs 0.15) and Rs 72.74 per litre (decrease by Rs 0.15), respectively. Petrol and diesel prices in #Mumbai are Rs 83.57 per litre (decrease by Rs 0.15) and Rs 76.22 (decrease by Rs 0.16), respectively. pic.twitter.com/VMCVuUInGH
— ANI (@ANI) November 9, 2018
वहीं कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल 78.98 रु प्रति लीटर, 81.08 रु प्रति लीटर और डीजल 74.60 रु प्रति लीटर, 76.89 रु प्रति लीटर बिक रहा है.
इससे पहले गुरुवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 78.21 रुपये, 80.13 रुपये, 83.72 रुपये और 81.24 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई थी. वहीं चारों महानगरों में डीजल की कीमत 72.89 रुपये, 74.75 रुपये, 76.38 रुपये और 77.05 रुपये प्रति लीटर था.
गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 21 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 18 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई थी.
और पढ़ें: Post Office Time Deposit Account (TD) : ज्यादा ब्याज के साथ पाएं दोहरा फायदा
कोलकाता और मुंबई में पट्रोल का भाव 20 पैसे प्रति लीटर कम हुआ जबकि डीजल की कीमतों में क्रमश: 18 पैसे और 19 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई थी. चेन्नई में पेट्रोल का भाव 22 पैसे प्रति लीटर कम हुआ, जबकि डीजल का दाम 19 पैसे प्रति लीटर घटा.
Source : News Nation Bureau