पेट्रोल और डीजल के भाव घटने से वाहन चालकों को मिल रही राहत का सिलसिला मंगलवार को लगातार छठे दिन जारी रहा. मंगलवार को पेट्रोल के दाम में करीब 12 पैसे और डीजल के दाम में 14 पैसे की गिरावट दर्ज की गई. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में सोमवार को पेट्रोल के दाम क्रमश: 76.38 रुपये, 78.33 रुपये, 81.90 रुपये और 79.31 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए.
चारों महानगरों में डीजल के भाव क्रमश: 71.27 रुपये, 73.13 रुपये, 74.66 रुपये और 75.31 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल के दाम में आई भारी गिरावट के बाद भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार कटौती दर्ज की जा रही है. हालांकि पिछले शुक्रवार के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उठाव देखा जा रहा है.
और पढ़ें: ऐसे मिलता है Petrol Pump का लाइसेंस, होती है लाखों की कमाई
दरअसल, सउदी अरब ने तेल की कीमतों में गिरावट को थामने के लिए आपूर्ति में कटौती करने की बात कही है, जिससे कीमतों में थोड़ी तेजी आई है. लेकिन बाजार के जानकार बताते हैं कि अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार बढ़ने से कीमतों पर दबाव रहेगा.
Source : News Nation Bureau