Petrol Diesel Price Today : इंटरनेशनल मार्केट में पिछले कई दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में जारी उठापटक के बीच आज यानी रविवार को क्रूड ऑयल के दाम में मामूली गिरावट देखने को मिली है. इस क्रम में ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम एक प्रतिशत की कमी के साथ 92.20 डॉलर प्रति बैरल हो गए हैं. जबकि डब्ल्यूटीआई यानी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 90.79 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल की कीमत में वृद्धि देखी जा रही थी, जिसके चलते वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल का भाव बढ़कर 95 डॉलर प्रति बैरल से भी ऊपर चला गया था.
यह खबर भी पढ़ें- Alert: आज छुट्टी के दिन बनाया घूमने का प्लान तो चेक कर लें गाड़ी का फ्यूल टैंक, इस राज्य में नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल
वहीं, ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट का असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा भाव पर देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम बदल गए हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि दिल्ली और मुंबई समेत देश के चारों महानगरों में ईंधन के दाम स्थिर बने हुए हैं. आपको बता दें कि नेशनल लेवल पर तेल के दाम अंतिम बार मई 2022 को बदले थे. इसके साथ ही देश की सरकारी तेल कंपनियों ने आज अक्टूबर की पहली तारीख के पेट्रोल और डीजल के ताजा दाम जारी कर दिए हैं.
देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.77 रुपये और डीजल 94.37 रुपये प्रति लीटर
देश के अन्य शहरों पेट्रोल-डीजल के दाम आज
- लखनऊ में पेट्रोल 96.62 रुपये, डीजल 89.81 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये, डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये, डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
- हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये, डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
- भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये, डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये, डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम में पेट्रोल 97.11 रुपये, डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर
Source : News Nation Bureau