Petrol Diesel Price Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले दो दिनों से गिरावट का दौर जारी है. आज यानी गुरुवार सुबह वैश्विक बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 3.81 डॉलर गिरकर 77.09 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि डब्ल्यूटीआई के दाम 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.90 डॉलर प्रति बैरल तक आ गए हैं. ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट का असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा भाव पर देखने को मिल रहा है. नतीजतन कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के रेट बदल गए हैं. जिन राज्यों में ईंधन के भाव में सबसे ज्यादा फेरबदल हुआ है, उनमें महाराष्ट्र, राजस्थान और पंजाब शामिल हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Gurugram Accident: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बड़ा हादसा, बस में आग लगने से 2 की मौत और 15 घायल
वहीं, देश की सरकारी तेल कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए रेट वाली लिस्ट जारी कर दी है. नई रेट लिस्ट के अनुसार महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल पर क्रमशः 61 पैसे और 59 पैसे गिरे हैं. राजस्थान में पेट्रोल 13 पैसे तो डीजल 12 पैसे सस्ता हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ पंजाब में पेट्रोल और डीजल 24 पैसे महंगा हुआ है. गुजरात में ईंधन की दरें बढ़ी हैं. यहां पेट्रोल के दाम में 15 पैसे तो डीजल के भाव में 16 पैसे का उछाल आया है. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी पेट्रोल और डीजल महंगा हुआ है.
यह खबर भी पढ़ें- Delhi AQI Today: सांस लेने लायक नहीं दिल्ली की हवा, AQI 500 के पार, राजधानी के हर इलाके में छाई धुंध
देश के चारों महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.65 रुपये और डीजल 94.25 रुपये प्रति लीटर
देश के अन्य शहरों में भी बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम
- लखनऊ में पेट्रोल 96.36 रुपये और डीजल 89.56 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
- गाजियाबाद में 96.67 रुपये और डीजल 89.84 रुपये प्रति लीटर
- पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
Source : News Nation Bureau