Petrol Diesel Price Today : इंटरनेशनल मार्केट में पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. इस क्रम में आज यानी शनिवार सुबह डब्ल्यूटीआई यानी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड के दाम 82.81 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए हैं, जबकि ब्रेंट क्रूड 84.43 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में आई नरमी का असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्यों पर देखा जा रहा है. यही वजह है कि देश के कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के भाव बदल गए हैं. हालांकि दिल्ली और मुंबई समेत देश के चारों महानगरों में ईंधन के दाम स्थिर बने हुए हैं.
जानें कैसे तय होते हैं पेट्रोल और डीजल के रेट
वहीं, देश के सरकारी तेल कंपनियों ने आज सुबह पेट्रोल और डीजल के ताजा दामों वाली लिस्ट जारी कर दी है. आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल के कीमतों में हर रोज बदलाव होता है. यह बदलाव वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के बदलते भाव के आधार पर तय होता है. हालांकि पेट्रोल और डीजल के भाव में कुछ दूसरे फैक्टर भी मैटर करते हैं जैसे...केंद्र सरकार की तरफ लगाई जाने वाली एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट यानी वैल्यू एडेड टैक्स और दूसरे चीजें. इन सभी करों को जोड़ने के बाद पेट्रोल और डीजल के असल कीमत निर्धारित की जाती है. यही वजह है कि पेट्रोल और डीजल के मार्केट रेट कच्चे तेल की कीमतों से कहीं ज्यादा नजर आते हैं. देश की सरकारी तेल कंपनियां इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) पर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी करती हैं.
देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
देश के इन प्रमुख शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम
- नोएडा में पेट्रोल 96.76 रुपये, डीजल 89.93 रुपये लीटर
- गुरुग्राम में पेट्रोल 96.97 रुपये, डीजल 89.84 रुपये लीटर
- पटना में पेट्रोल 107.54 रुपये, डीजल 94.32 रुपये लीटर
- वाराणसी में पेट्रोल 96.89 रुपये, डीजल 90.08 रुपये लीटर
- आगरा में पेट्रोल 96.63 रुपये, डीजल 89.80 रुपये लीटर
- अहमदाबाद में पेट्रोल 96.42 रुपये, डीजल 92.17 रुपये लीटर
- अजमेर में पेट्रोल 108.07 रुपये, डीजल 93.35 रुपये लीटर
Source : News Nation Bureau