Petrol Diesel Price Today: इंटरनेशनल मार्केट में पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. कच्चे तेल की कीमतों में जारी उठापटक के लिए कुछ वैश्विक घटनाओं को जिम्मेदार माना जा रहा है. एक तरफ जहां रूस और यूक्रेन का युद्ध जारी है, वहीं दूसरी तरफ फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास और इजराइल की लड़ाई ने पूरी दुनिया की टेंशन बढ़ाई है. इन टेंशन का असर अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर पड़ा है. हमास-इजराइल वॉर ने काफी हद तक सप्लाई चेन को बाधित किया है, जिसका सीधा असर कच्चे तेल की कीमतों पर पड़ा है. यूं भी रूस और सऊदी अरब जैसे तेल उत्पादक देशों ने पहले से ही कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती कर रखी है, जिसके वजह से तेल के दाम बढ़ने स्वाभाविक है. इसके साथ ही अब सप्लाई चेन बाधित होने से भी तेल के भाव ऊपर-नीचे हो रहे हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Diwali 2023: प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को इस अंदाज में दी दिवाली की शुभकामनाएं, कही बड़ी बात
पेट्रोल और डीजल के कीमतों में सबसे ज्यादा फेरबदल उत्तर प्रदेश में हुआ
बहरहाल, देश की सरकारी तेल कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव वाली लिस्ट जारी कर दी है. नई लिस्ट के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर तो ईंधन की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया, लेकिन देश के कई राज्यों में तेल के दाम बदल गए हैं. तेल के दाम में सबसे ज्यादा फेरबदल उत्तर प्रदेश में हुआ है. यहां राजधानी लखनऊ के साथ ही वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर जैसे शहरों में तेल के दाम बदले दिखाई दिए हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: मॉर्निंग और इवनिंग वॉक से करें परहेज! वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार की एडवायजरी
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
- लखनऊ
पेट्रोल 96.25 रुपये
डीजल 89.75 रुपए - कानपुर
पेट्रोल 96.63 रुपये
डीजल 89.81 रुपये - कानपुर देहात
पेट्रोल 96.41 रुपये
डीजल 89.60 रुपये - वाराणसी
पेट्रोल 97.50 रुपये
डीजल 90.86 रुपये - प्रयागराज
पेट्रोल 97.46 रुपये
डीजल 90.74 रुपये - मथुरा
पेट्रोल 96.08 रुपये
डीजल 89.25 रुपये - अयोध्या
पेट्रोल 96.28 रुपये
डीजल 89.45 रुपये - मेरठ
पेट्रोल 96.46 रुपये
डीजल 89.46 रुपये - गोरखपुर
पेट्रोल 96. 83 रुपये
डीजल 90 रुपये - नोएडा
पेट्रोल 96.58 रुपए
डीजल 89.75 रुपए - गाजियाबाद
पेट्रोल 96.58 रुपए
डीजल 89.75 रुपए - सोनभद्र
पेट्रोल 97.53 रुपये
डीजल 90.71 रुपये - इटावा
पेट्रोल 96.14 रुपये
डीजल 89.67 रुपये - एटा
पेट्रोल 96.50 रुपये
डीजल 89.67 रुपये - अंबेडकर नगर
पेट्रोल 97.25 रुपये
डीजल 90.44 रुपये - अमेठी
पेट्रोल 97.62 रुपये
डीजल 90.79 रुपये
Source : News Nation Bureau