लगातार कच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बावजूद आज 22 वें दिन लगातार पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई भी बदलाव नहीं किया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल (Crude Oil) इस वक्त $102 के करीब कारोबार कर रहा है. आपको बता दें कि कच्चा तेल की कीमत में पिछले एक हफ्ते से लगातार गिरावट जारी है। 18 अप्रैल को $114 पर कारोबार कर रहा था, कच्चा तेल अप्रैल माह में अपने ऊपरी स्तर से 12 डॉलर नीचे तक पहुंच चुका है. लेकिन इसके बाद भी पेट्रोल-डीजल बेचने वाली कंपनियां तेल के दाम में कोई कमी नहीं कर रही है.
गौरतलब है कि तेल कंपनियों ने आखिरी बार 6 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए थे. इसके बाद से पिछले 22 दिनों से पेट्रॉल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पिछले 22 दिन से देश के चारों मेट्रो शहरों समेत सभी प्रमुख शहरों में तेल की कीमतें स्थिर है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल बुधवार को 105.41 रुपए और मुंबई में 120.51 रुपए लीटर बिक रहा है.
दिल्ली समेत चार मेट्रो शहरों का हाल
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 105.41 | 96.67 |
कोलकाता | 115.12 | 99.83 |
मुंबई | 120.51 | 104.77 |
चेन्नई | 110.85 |
कच्चे तेल ने छूआ था $140 प्रति बैरल के रिकॉर्ड स्तर
गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन युद्ध की आशंका को देखते हुए कच्चे ताल की कामत वैश्विक स्तर पर जनवरी माह से ही से बढ़ने शुरू हो गए थे. इसके बाद देखते ही देखते फरवरी माह में कच्चे तेल की कीमत $100 प्रति बैरल तक पहुंच गया। इसके बाद मार्च महीने की शुरुआत में तेल की कीमत $140 प्रति बैरल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. हालांकि, इसके बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट आने लगी और अब यह करीब $102 प्रति बैरल पर है.
ये भी पढ़ेंः अभी नहीं मिलेगी लू से राहत, जानिए देशभर के मौसम का हाल
पेट्रोल-डीजल पर इतना वसूला जा रहा है टैक्स
ऐसा नहीं है कि देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल के महंगा होने की वजह से बढ़ी हुई, बल्कि इसकी एक वजह इस पर लगाने वाला टैक्स भी उतना ही जिम्मेदार है। आइए आपको बताते हैं कि पेट्रोल डीजल पर कितना वसूला जा रहा है टैक्स. पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स की बात करें तो इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 16 अप्रैल को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 105.41 रुपए है. इसका बेस प्राइस मात्र 56.32 रुपए है. इसके अलावा किराया के तौर पर 0.20 रुपए प्रति लीटर एड किया जाता है. इस तरह पेट्रोल की कीमत 56.52 रुपए हो जाती है. इसके अलावा पेट्रोल-डीजल पर केंद्र सरकार 27.90 रुपए रुपए एक्साइज ड्यूटी के तौर पर वसूलती है. वहीं, डीलर कमिशन 3.86 रुपए है. इसके अलावा राज्य सरकारी की ओर से वैट 17.13 रुपया वसूला जाता है. इस तरह कुल कीमत 105.41 रुपए पर पहुंच गई है.
HIGHLIGHTS
- 18 अप्रैल को $114 पर कारोबार कर रहा था कच्चा तेल
- इस वक्त $100 के करीब कारोबार कर रहा है कच्चा तेल
- राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपए है लीटर