Petrol-Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में दोबरा से नरमी देखने को मिल रही है. क्रूड की कीमतें आज सुबह 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे पहुंच चुकी है. आपको बता दें कि कच्चे तेल दाम में अगर असर पड़ता है तो पेट्रोल-डीजल के रेट भी बदल जाते हैं. हालांकि, देश में ईंधन की कीमतों को कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया है. रोजना सुबह छह बजे के वक्त ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दामों को अपडेट करती हैं. देश के चारों महानगरों में सिर्फ चेन्नई में पेट्रोल की कीमत कम हुई है. वहीं दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में ईंधन के रेट स्थिर हैं. कई राज्यों में जैसे छत्तीसगढ़, दमन और द्वीप के साथ गोवा में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं.
वहीं आंध्र प्रदेश और बिहार के साथ कुछ राज्यों में पेट्रोल के रेट कम हुए हैं. विधानसभा चुनाव के बीच हरियाणा में पेट्रोल के दाम में कमी आई है. यहां पर पेट्रोल के रेट में 0.13 पैसों तक कमी देखने को मिल रही है. यहां पर पेट्रोल 95.54 रुपये प्रति लीटर प्राप्त हो रहा है. वहीं, उत्तर प्रदेश में भी दाम घटे हैं. आइये जानें प्रमुख शहरों में क्या हैं कीमतें.
ये भी पढे़ं: Weather Update: मुंबई में भीषण बारिश से हाहाकार, स्कूल-कॉलेज बंद; आज भी रेड अलर्ट
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल के रेट 94.72 रुपये तक पहुंचे. वहीं डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है.
– मुंबई में पेट्रोल के रेट 103.44 रुपये है. डीजल के दाम 89.97 रुपये प्रति लीटर तक है.
– चेन्नई में पेट्रोल के दाम 100.76 रुपये है. वहीं डीजल के दाम 92.35 रुपये प्रति लीटर तक है.
– कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.95 रुपये है. वहीं डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.
जानें इन शहरों में क्या हैं नए रेट
– गुरुग्राम में पेट्रोल 94.90 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. इसके अलावा डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर है.
–गौतमबुद्ध नगर में पेट्रोल के दाम 94.72 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल 87.83 रुपये प्रति लीटर तक मिल रहा है.
– लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 94.56 रुपये प्रति लीटर है. यहां पर डीजल 87.66 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
– जयपुर में पट्रोल के दाम 104.88 रुपये तक है. वहीं डीजल के रेट 90.36 रुपये प्रति लीटर तक है.
रोजना सुबह छह बजे तक जारी हो जाते हैं नए दाम
रोजना की तरह छह बजे तक पेट्रोल और डीजल के दाम में बदलाव होता है. आपको बता दें कि पेट्रोल व डीजल के रेट में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जुड़ जाती हैं. इसकी वजह के दाम बढ़ जाते हैं. इस पर जीएसटी लगाने का प्रस्ताव भी है. मगर अभी तक केंद्र इस निर्णय नहीं ले सका है.