अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में फिर से तेजी दिख रही है. ब्रेंट क्रूड का भाव 87 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया. इस असर सोमवार सुबह के वक्त सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों पर भी दिखाई दिया. आज यूपी से बिहार तक कई शहरों मे तेल के खुदरा दाम बढ़ गए. हालांकि दिल्ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में आज भी तेल की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया है. सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) जिले में सोमवार सुबह पेट्रोल के दाम 41 पैसे गिरकर 96.59 रुपये लीटर और वहीं डीजल 38 पैसे सस्ता होकर 89.76 रुपये लीटर पहुंच गया.
वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 17 पैसे तक महंगा हो गया. ये 96.61 रुपये लीटर तक पहुंचा. डीजल की बात करें तो ये 16 पैसे महंगा रहा. यह 89.80 रुपये लीटर तक हो गया. बिहार की राजधानी पटना में आज पेट्रोल 52 पैसे चढ़कर 107.76 रुपये लीट और डीजल 48 पैसे की बढ़त के साथ 94.52 रुपये लीटर तक पहुंच गया.
कच्चे तेल की बात की जाए तो बीते 24 घंटे के दौरान इसकी कीमतों में तेजी देखने को मिली. ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़त के साथ आज 87.34 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचा. डब्ल्यूटीआई का भाव चढ़कर 81.37 डॉलर डॉलर प्रति बैरल तक हो गया.
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
– राजधानी में पेट्रोल के दाम 96.65 रुपये, वहीं डीजल के दाम 89.82 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई की बात की जाए तो पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये और डीजल के रेट 94.27 रुपये प्रति लीटर है.
– चेन्नई में पेट्रोल के दाम को देखा जाए तो 102.63 रुपये और डीजल के रेट 94.24 रुपये प्रति लीटर है.
– कोलकाता में पेट्रोल के रेट 106.03 रुपये और डीजल के रेट 92.76 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुकी है.
इन शहरों में बदले दाम
– नोएडा के पेट्रोल के दाम 96.59 रुपये और डीजल के रेट 89.76 रुपये प्रति लीटर है.
– लखनऊ में पेट्रोल के दाम 96.61 रुपये है. वहीं डीजल 89.80 रुपये प्रति लीटर तक है.
– पटना में पेट्रोल के दाम 107.76 रुपये पहुंंच गई. वहीं डीजल 94.52 रुपये प्रति लीटर है.
हर सुबह जारी होते हैं नए रेट
आपको बता दें कि हर सुबह छह बजे के आसपास पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बदला गया है. सुबह 6 बजे से ही नए रे नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दामों मे सरचार्ज लग जाता है. इस दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें शामिल है. इस कारण दाम मूल रेट से दोगुना अधिक हो जाता है.
Source : News Nation Bureau