Petrol Diesel Prices: ग्लोबल मार्केट में पिछले कई दिनों से जारी उतार-चढ़ाव में आज यानी रविवार को ठहराव नजर आया. कच्चे तेल के कीमतों में आज कोई बदलाव नजर नहीं आया है. इस क्रम में डब्ल्यूटीआई क्रूड 80.70 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है, जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 85.12 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. आपको बता दें कि देश की सरकारी तेल कंपनियों ने रोजाना की तरह आज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए रेट वाली लिस्ट जारी कर दी है. हालांकि नई रेट लिस्ट के अनुसार देश के कई शहरों में तेल की कीमतों में बदलाव नजर आया है. आपको बता दें कि जून 2017 से पहले कीमतों में संशोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता था.
यह खबर भी पढ़ें- कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे PM नरेंद्र मोदी, नए लुक में आए नजर
गुजरात में आज पेट्रोल 20 पैसे महंगा हुआ
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी नई रेट लिस्ट के अनुसार गुजरात में आज पेट्रोल 20 पैसे महंगा हुआ है. जबकि हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और वेस्ट बंगाल में पेट्रोल के भाव क्रमशः 28 पैसे, 11 पैसे, 14 पैसे और 12 पैसे बढ़ा है. इसके साथ इन राज्यों में डीजल भी महंगा ( गुजरात 20 पैसे, हरियाणा 28 पैसे, मध्य प्रदेश 9 पैसे, उत्तर प्रदेश 14 पैसे और वेस्ट बंगाल 11 पैसे ) हुआ है. वहीं, राजस्थान में पेट्रोल के भाव 1.03 रुपए और डीजल 93 पैसे सस्ता हुआ है. राजस्थान के साथ-साथ और भी कई राज्यों ( ओडिशा, गोवा, असम, केरल और पंजाब ) में पेट्रोल और डीजल के रेट गिरे हैं.
देश के बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के भाव आज
क्रम संख्या | शहर | पेट्रोल के रेट प्रति लीटर | डीजल के रेट प्रति लीटर |
1 | दिल्ली | 96.72 रुपये | 89.62 रुपये |
2 | मुंबई | 106.31 रुपये | 94.27 रुपये |
3 | चेन्नई | 102.63 रुपये | 94.04 रुपये |
4 | कोलकाता | 106.03 रुपये | 92.76 रुपये |
5 | नोएडा | 96.65 रुपये | 89.82 रुपये |
6 | गाजियाबाद | 96.58 रुपये | 89.75 रुपये |
7 | लखनऊ | 96.47 रुपये | 89.66 रुपये |
8 | पटना | 107.42 रुपये | 94.21 रुपये |
9 | पोर्टब्लेयर | 84.10 रुपये | 79.74 रुपये |
HIGHLIGHTS
- ग्लोबल मार्केट में पिछले कई दिनों से जारी उतार-चढ़ाव आज ठहरता नजर आए
- कच्चे तेल के कीमतों में आज कोई बदलाव नजर नहीं आया है
- नई रेट लिस्ट के अनुसार देश के कई शहरों में तेल की कीमतों में बदलाव नजर आया