Petrol Diesel Prices: ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव के बीच पिछले 24 घंटे के भीतर कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. इस क्रम में आज यानी बुधवार को भी ब्रेंट क्रूड 84 डॉलर के आसपास बना हुआ है. वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों की बात करें तो ब्रेंट क्रूड का रेट 84.86 डॉलर प्रति बैरल हो गया है, जबकि डब्ल्यूटीआई 80.92 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की नए रेट वाली लिस्ट जारी कर दी है. रेट लिस्ट के अनुसार देश में पेट्रोल-डीजल के खुदरा दामों में बड़ा अंतर देखने को मिला है.
Atiq-Ashraf murder: अतीक-अशरफ हत्याकांड पर NHRC का नोटिस, 4 हफ्ते में मांगी रिपोर्ट
तेल कंपनियों की ओर से जारी नई रेट लिस्ट
तेल कंपनियों की ओर से जारी रेट लिस्ट के अनुसार देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के कीमतें बदली नजर आ रही हैं. खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार के कई शहरों में तेल की कीमतों में उठापटक दर्ज की गई है. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा व ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 18 पैसे सस्ता हुआ है और 96.59 रुपए लीटर पर बिक रहा है. जबकि डीजल भी 18 पैसे की गिरावट के साथ 89.76 रुपए लीटर पर बेचा जा रहा है. इसके साथ ही बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल और डीजल के दामों में क्रमशः 38 पैसे औप 35 पैसे की वृद्धि देखी गई है, जिसके बाद दोनों के भाव 107.62 रुपए और 94.39 रुपए प्रति लीटर हो गया है.
देश के बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के भाव आज
क्रम संख्या |
शहर |
पेट्रोल के दाम प्रति लीटर |
डीजल के दाम प्रति लीटर |
1 |
दिल्ली |
96.65 रुपये |
89.82 रुपये |
2 |
मुंबई |
106.31 रुपये |
94.27 रुपये |
3 |
चेन्नई |
102.63 रुपये |
94.24 रुपये |
4 |
कोलकाता |
106.03 रुपये |
92.76 रुपये |
5 |
पटना |
107.62 रुपये |
94.39 रुपये |
6 |
गौतमबुद्ध नगर |
96.59 रुपये |
89.76 रुपये |
7 |
हैदराबाद |
109.66 रुपये |
97.82 रुपये |
9 |
बंगलुरु |
101.94 रुपये |
87.89 रुपये |
10 |
चंडीगढ़ |
96.20 रुपये |
84.26 रुपये |
HIGHLIGHTS
- ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव
- आज को भी ब्रेंट क्रूड 84 डॉलर के आसपास बना हुआ है
- यूपी और बिहार में आज बदले आए पेट्रोल-डीजल के रेट