Petrol Diesel Prices: वैश्विक बाजार में पिछले दो दिनों से कच्चे तेल की कीमतें लगभग स्थिर बनी हुई हैं. हालांकि मामूली बढ़त के साथ में डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल 0.17 डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 67.87 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. वहीं, ब्रेंट क्रूड 0.20 डॉलर महंगा होकर 72.46 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. कच्चे तेल की कीमतों में हुई वृद्धि का असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा भाव पर देखने को मिल रहा है. बिहार और गुजरात जैसे राज्यों में जहां तेल के दाम गिरे हैं, वहीं यूपी और वेस्ट बंगाल में पेट्रोल और डीजल के कीमतें बढ़ गई हैं.
देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट वाली लिस्ट जारी कर दी है. नई रेट लिस्ट के अनुसार बिहार में पेट्रोल और डीजल के भाव में क्रमशः 42 पैसे और 39 पैसे की गिरावट आई है. इसके साथ गुजरात में भी पेट्रोल-डीजल 56 पैसे सस्ता हुआ है. हिमाचल प्रदेश में भी पेट्रोल 29 पैसे और डीजल के भाव 26 पैसे गिरे हैं. जबकि पंजाब में तेल 24 पैसे सस्ता हुआ है. वहीं, यूपी में पेट्रोल और डीजल के भाव में 36 पैसे की वृद्धि हुई है. वेस्ट बंगाल में भी पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशः 44 पैसे और 41 पैसे चढ़ी है. इन राज्यों के अलावा जम्मू और कश्मीर, महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी ईंधन महंगा हुआ है.
Petrol Diesel Rate: देश में कैसे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के भाव? जानें तेल के रेट का पूरा गणित
देश के बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव
क्रम संख्या | शहर | पेट्रोल का भाव प्रति लीटर | डीजल का भाव प्रति लीटर |
1 | दिल्ली | 96.72 रुपये | 89.62 रुपये |
2 | मुंबई | 106.31 रुपये | 94.27 रुपये |
3 | कोलकाता | 106.03 रुपये | 92.76 रुपये |
4 | चेन्नई | 102.63 रुपये | 94.24 रुपये |
5 | नोएडा | 96.65 रुपये | 89.82 रुपये |
6 | गाजियाबाद | 96.58 रुपये | 89.75 रुपये |
7 | लखनऊ | 96.56 रुपये | 89.75 रुपये |
8 | पटना | 107.24 रुपये | 94.04 रुपये |
9 | पोर्टब्लेयर | 84.10 रुपये | 79.74 रुपये |
पहले देश में तेल की कंपनियां तेल के भाव खुद तय नहीं करती थीं
आपको बता दें कि पहले देश में तेल की कंपनियां तेल के भाव खुद तय नहीं करती थीं. तेल की कीमतों का निर्धारण सरकार के स्तर पर होता था. लेकिन जून 2017 से तेल की कीमतों को लेकर सरकार ने अपना नियंत्रण हटा लिया. कहा गया कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में जो हर रोज उतार-चढ़ाव आता है, उसके हिसाब से कीमतें तय की जाएंगी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल को बैरल के हिसाब से खरीदा या बेचा जाता है. जिस रेट में इंटरनेशनल मार्केट से तेल खरीदा जाता है, उसमें लगभग 50 प्रतिशत टैक्स होता है. इसके लगभग 35 प्रतिशत केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी और 15 प्रतिशत राज्यों का वैट या सेल टैक्स होता है. हर राज्य में टैक्स की दरें भी अलग-अलग होती हैं. इसलिए हर राज्य में तेल भाव भी अलग-अलग होते हैं.
HIGHLIGHTS
- वैश्विक बाजार में पिछले दो दिनों से कच्चे तेल की कीमतें लगभग स्थिर बनी हुई हैं
- ब्रेंट क्रूड 0.20 डॉलर महंगा होकर 72.46 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा
- देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट वाली लिस्ट जारी कर दी है
Source : News Nation Bureau