Petrol Diesel Prices: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आज यानी बुधवार को उछाल देखने को मिला है. इस क्रम में ब्रेंट क्रूड के दाम 2 डॉलर बढ़कर 75.05 डॉलर प्रति बैरल हो गया है, जबकि डब्ल्यूटीआई का 69.33 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. कच्चे तेल के दामों हुई बढ़ोतरी का असर देश में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों (Petrol Diesel Price Today) पर देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और नोएडा में तेल की कीमतों में बड़ा बदलाव आया है. हालांकि राहत की बात यह है कि दिल्ली और मुंबई समेत देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.
Delhi Budget 2023: थोड़ी देर में दिल्ली का बजट होगा पेश, जानें किन घोषणाओं पर रहेगी नजर
देश के इन शहरों में बदले पेट्रोल और डीजल के भाव
आपको बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों आज सुबह पेट्रोल और डीजल के नए दामों वाली सूची जारी की है. तेल की नई रेट लिस्ट के अनुसार दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल और डीजल क्रमशः 27 पैसे और 26 पैसे महंगा हुआ है, जिसके बाद दोनों 96.92 रुपए लीटर और 90.08 रुपए लीटर पर बिक रहे हैं. वहीं, गाजियाबाद में तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. जिसके बाद पेट्रोल 32 पैसे सस्ता होकर 96.26 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है और डीजल 30 पैसे गिरकर 89.45 रुपए लीटर पर मिल रह है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पेट्रोल 14 पैसे टूटकर 96.43 रुपए और डीजल 13 पैसे सस्ता होकर 89.63 रुपए लीटर हो गया है.
देश के बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के भाव आज
क्रम संख्या |
शहर |
पेट्रोल के दाम प्रति लीटर |
डीजल के दाम प्रति लीटर |
1 |
दिल्ली |
96.65 रुपये |
89.82 रुपये |
2 |
मुंबई |
106.31 रुपये |
94.27 रुपये |
3 |
चेन्नई |
102.63 रुपये |
94.24 रुपये |
4 |
कोलकाता |
106.03 रुपये |
92.76 रुपये |
5 |
लखनऊ |
96.43 रुपये |
89.63 रुपये |
6 |
गाजियाबाद |
96.26 रुपये |
89.45 रुपये |
7 |
नोएडा |
96.92 रुपये |
90.08 रुपये |
Source : News Nation Bureau