Advertisment

Petrol Diesel Prices: यूपी के इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, देखें लिस्ट

Petrol Diesel Prices: वैश्विक बाजार में पिछले 24 घंटे के भीतर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इस क्रम में ब्रेंट क्रूड के दाम 85 डॉलर प्रति बैरल से गिरकर 83 डॉलर प्रति बैरल रह गए हैं

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Petrol Diesel Prices

Petrol Diesel Prices ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Petrol Diesel Prices: वैश्विक बाजार में पिछले 24 घंटे के भीतर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इस क्रम में ब्रेंट क्रूड के दाम 85 डॉलर प्रति बैरल से गिरकर 83 डॉलर प्रति बैरल रह गए हैं. ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में आई इस गिरावट के साथ ब्रेंट क्रूड 2 डॉलर सस्ता हुआ है और 82.81 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है, जबकि डब्ल्यूटीआई का रेट 78.80 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. कच्चे तेल की कीमतों में आई इस गिरावट का सीधा असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा दामों पर पड़ा है. जिसकी वजह से देश के कई शहरों में तेल के दामों में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. 

सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नई रेट वाली लिस्ट जारी कर दी

आपको बता दें कि देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नई रेट वाली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में आज पेट्रोल और डीजल क्रमशः 33 पैसे व 32 पैसे बढ़े हैं, जिसके बाद दोनों का भाव बढ़कर 96.92 रुपए लीटर और 90.08 रुलए लीटर हो गया है. वही, यूपी के गाजियाबाद में भी तेल के दामों में गिरावट आई है. यहां पेट्रोल 32 पैसे सस्ता होकर 96.26 रुपए लीटर और डीजल 30 पैसे की गिरावट के साथ 89.75 रुपए लीटर हो गया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पेट्रोल के दाम 14 पैसे और डीजल के दाम 12 पैसे कम हुए हैं. जिसके बाद दोनों के बाद क्रमशः 96.43 रुपए व 90.41 रुपए लीटर हो गए हैं.

देश के बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के भाव आज

क्रम संख्या शहर पेट्रोल के दाम प्रति लीटर डीजल के दाम प्रति लीटर
1 दिल्ली 96.65 रुपये 89.82 रुपये
2 मुंबई 106.31 रुपये 94.27 रुपये 
3 चेन्नई 102.63 रुपये 94.24 रुपये
4 कोलकाता 106.03 रुपये 92.76 रुपये
5 नोएडा 96.92 रुपये 90.08 रुपये
6 गाजियाबाद 96.26 रुपये 89.75 रुपये
7 लखनऊ 96.43 रुपये 90.41 रुपये
8 अहमदाबाद 96.41 रुपये -
9 चंडीगढ़ 96.20 रुपये -

 

HIGHLIGHTS

  • वैश्विक बाजार में पिछले 24 घंटे के भीतर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है
  • इस क्रम में ब्रेंट क्रूड के दाम 85 डॉलर प्रति बैरल से गिरकर 83 डॉलर प्रति बैरल रह गए हैं
  • देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नई रेट वाली लिस्ट जारी कर दी
Petrol diesel prices today Petrol Diesel Prices Update Petrol Diesel Rate Today Petrol Diesel Latest News Petrol diesel prices increased Petrol diesel prices reduced petrol diesel rates Bihar petrol diesel rate Current Petrol Diesel Price petrol diesel ra
Advertisment
Advertisment
Advertisment