Petrol Diesel Prices : वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. इस क्रम में आज यानी सोमवार को कच्चे तेल की कीमतों में फिर से उछाल देखा गया. ग्लोबल मार्केट में आज क्रूड ऑयल के दाम 75 डॉलर प्रति बैरल के आंकड़े को पार कर गए. कच्चे तेल में पिछले 24 घंटे में आए उछाल के बाद ब्रेंट क्रूड 75.35 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया. जबकि डब्ल्यूटीआई 69.60 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. आपको बता दें कि देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए भाव वाली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के बाद भारत के कई शहरों में तेल के खुदरा रेट प्रभावित नजर आ रहे हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि दिल्ली-मुंबई समेत भारत के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं.
इन शहरों में अचानक बढ़ गए पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Prices )
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 96.57 रुपए लीटर पर बिक रहा है, जबकि डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं, बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल के दाम 32 पैसे बढ़त के साथ 108.12 रुपए लीटर तक पहुंचे, जबकि डीजल 30 पैसे महंगा होकर 94.86 रुपए लीटर हो गया है. राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा की बात करें तो गुरुग्राम में पेट्रोल 4 पैसे चढ़कर 96.93 रुपए लीटर पर बिक रहा है. इसके साथ ही डीजल 4 पैसे की चढ़ के साथ 89.80 रुपए लीटर पर खरीदा जा रहा है.
देश के बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के भाव आज
क्रम संख्या | शहर | पेट्रोल के दाम प्रति लीटर | डीजल के दाम प्रति लीटर |
1 | दिल्ली | 96.65 रुपये | 89.82 रुपये |
2 | मुंबई | 106.31 रुपये | 94.27 रुपये |
3 | चेन्नई | 102.63 रुपये | 94.24 रुपये |
4 | कोलकाता | 106.03 रुपये | 92.76 रुपये |
5 | लखनऊ | 96.57 रुपये | 89.72 रुपये |
6 | गुरुग्राम | 96.93 रुपये | 89.80 रुपये |
7 | पटना | 108.12 रुपये | 94.86 रुपये |
Pakistan: क्या गिरफ्तार होने वाले हैं इमरान खान, जानें तोशाखाना केस का सच
हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
आपको बता दें की देश की सरकारी तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे तेल ( Petrol Diesel Prices ) की ताजा कीमतों को लिस्ट जारी कर देती हैं. जिसके बाद देश भर में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में बदलाव नजर आता है. तेल की कीमतों में Excise Duty , डीलर कमीशन, VAT और दूसरी तरह के टैक्स जोड़ने के बाद मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही वजह है कि पेट्रोल-डीजल के दाम वास्तव में कच्चे तेल की कीमतों के मुकाबले कहीं ज्यादा नजर आते हैं.
HIGHLIGHTS
- वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है
- क्रूड ऑयल के दाम 75 डॉलर प्रति बैरल के आंकड़े को पार कर गए
- दिल्ली-मुंबई समेत भारत के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर