Advertisment

Petrol Diesel Prices : राजस्थान और गुजरात समेत देश के इन राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें भाव

Petrol Diesel Prices: राजस्थान और गुजरात समेत देश के इन राज्यों में आज पेट्रोल और डीजल सस्ता होकर बिक रहा है...जिससे देश के लोगों को थोड़ी राहत मिली है. हालांकि वैश्विक बाजार में कच्चे तेले का भाव स्थिर बना हुआ है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Petrol Diesel Prices

Petrol Diesel Prices( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Petrol Diesel Prices: वैश्विक बाजार में पिछले कई दिनों से कच्चे तेल की कीमत में उठापटक का दौर जारी था, लेकिन आज क्रूड ऑयल के भाव में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल का भाव स्थिर बना हुआ है. इस क्रम में डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव 0.01 डॉलर बढ़कर 69.38 डॉलर प्रति बैरल हो गया है, जबकि ब्रेंट क्रूड 0.03 डॉलर की गिरावट के साथ 74.15 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. क्रूड ऑयल के भाव सपाट होने के बावजूद भी देश के पेट्रोल-डीजल के खुदरा भाव में अंतर देखने को मिल रहा है. देश के कई शहरों में तेल के दाम बदल गए हैं.

यह खबर भी बढ़ें-  Jammu Kashmir: कुलगाम मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद

तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए भाव वाली लिस्ट जारी कर दी

देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए भाव वाली लिस्ट जारी कर दी है. नई रेट लिस्ट के अनुसार राजस्थान में पेट्रोल का भाव 15 पैसे गिरा है और घटकर 108.07 प्रति लीटर हो गया है. वहीं, डीजल 46 पैसे की गिरावट के साथ 93.35 रुपए लीटर पर बिक रहा है. गुजरात में पेट्रोल और डीजल 14 पैसे सस्ता हुआ है. जबकि दिल्ली से सटे हरियाणा में पेट्रोल और डीजल दोनों के भाव में 18 पैसे की गिरावट आई है. देश के पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल 34 पैसे और डीजल 31 पैसे महंगा हुआ है. इसके अलावा केरल, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी पेट्रोल और डीजल के भाव में थोड़ी वृद्धि देखी गई है.

यह खबर भी बढ़ें- Weather Update: देश में 80 फीसदी हिस्से पर छाया मानसून, 62 साल का रिकाॅर्ड तोड़ा 

देश के बड़े शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव आज

क्रम संख्या शहर पेट्रोल का भाव प्रति लीटर डीजल का भाव प्रति लीटर
1 दिल्ली 96.72 रुपये 89.62 रुपये
2 मुंबई 106.31 रुपये  94.27 रुपये
3 कोलकाता 106.03 रुपये 92.76 रुपये
4 चेन्नई 102.63 रुपये  94.24 रुपये
5 नोएडा  96.92 रुपये  90.08 रुपये
6 लखनऊ 96.34 रुपये  89.52 रुपये
7 गाजियाबाद 96.74 रुपये 89.93 रुपये
8 पटना  107.59 रुपये 94.36 रुपये
9 पोर्टब्लेयर 84.10 रुपये 79.74 रुपये

HIGHLIGHTS

  • वैश्विक बाजार में पिछले कई दिनों से कच्चे तेल की कीमत में उठापटक का दौर जारी था
  • ब्रेंट क्रूड 0.03 डॉलर की गिरावट के साथ 74.15 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है
  • देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए भाव वाली लिस्ट जारी कर दी है

Source : News Nation Bureau

Petrol Diesel Price Today Petrol diesel prices today Petrol Diesel Prices Update Petrol Diesel News Petrol Diesel Rate Today Latest Petrol Diesel News Petrol Diesel Latest News Petrol diesel prices
Advertisment
Advertisment
Advertisment