Petrol Diesel Prices : वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है. जिसके बाद देश में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में बदलाव देखने को मिला है. देश की सरकारी तेल कंपनियों ने रोज की तरह आज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के अपडेट भाव की ताजा लिस्ट जारी कर दी है. जिसके अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर कच्चे तेल के रेट में लगभग 2 डॉलर की तेजी दर्ज की गई है. इस दौरान ब्रेंट क्रूड का रेट करीब 1.5 डॉलर बढ़कर 83.89 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है तो डब्ल्यूटीआई का भाव 76.59 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.
लखनऊ में पेट्रोल और डीजल के दाम 10 पैसे गिरे
सरकार तेल कंपनियों की तरफ से बुधवार को जारी लिस्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल और डीजल के दाम 10 पैसे गिरे हैं. जिसके बाद दोनों के भाव 96.47 रुपए लीटर और 89.6 रुपए प्रति लीटर बने हुए हैं. वहीं, बिहार की अगर बात करें तो राजधानी पटना में पेट्रोल और डीजल के भाव क्रमशः 30 पैसे और 28 पैसे गिरे हैं. जिसके बाद पेट्रोल 107.24 रुपए लीटर और डीजल 94.04 रुपए लीटर पर बिक रहा है. इसके साथ ही हरियाण की राजधानी गुरुग्राम में पेट्रोल 12 पैसे गिरकर 96.77 रुपए लीटर और डीजल 11 पैसे टूटकर 89.65 रुपए लीटर पर बिक रहा है.
देश के बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट आज
क्रम संख्या | शहर | पेट्रोल के रेट प्रति लीटर | डीजल के रेट प्रति लीटर |
1 | दिल्ली | 96.65 रुपये | 89.82 रुपये |
2 | मुंबई | 106.31 रुपये | 94.27 रुपये |
3 | चेन्नई | 102.63 रुपये | 94.24 रुपये |
4 | कोलकाता | 106.03 रुपये | 92.76 रुपये |
5 | गुरुग्राम | 96.77 रुपये | 89.65 रुपये |
6 | लखनऊ | 96.47 रुपये | 89.66 रुपये |
7 |
पटना |
107.24 रुपये | 94.04 रुपये |
Cancelled Trains List Today: होली से पहले रेलवे ने कैंसिल कर दीं 310 ट्रेनें, यात्रा से पहले चेक कर लें लिस्ट
हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
आपको बता दें की देश की सरकारी तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे तेल ( पेट्रोल और डीजल ) की ताजा कीमतों को लिस्ट जारी कर देती हैं. जिसके बाद देश भर में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में बदलाव नजर आता है. तेल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और दूसरी तरह के टैक्स जोड़ने के बाद मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही वजह है कि पेट्रोल-डीजल के दाम वास्तव में कच्चे तेल की कीमतों के मुकाबले कहीं ज्यादा नजर आते हैं.