Petrol Diesel Prices: ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में आज बड़ी तेजी देखने को मिली है. इस क्रम में डब्ल्यूटीआई क्रूड 4.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 71.34 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. जबकि ब्रेंट क्रूड 3.86 प्रतिशत के उछाल के साथ 75.30 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. ऐसे में कच्चे तेल की कीमतों में हुए इजाफे का साफ असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा भाव पर देखने को मिल रहा है. देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव बदल गए हैं. पंजाब और तमिलनाडु जैसे राज्यों में जहां तेल के दाम बढ़े हैं, वहीं राजस्थान में भाव गिरने से लोगों को राहत है.
यह खबर भी पढ़ें- OMG: शख्स ने नंगे हाथों पकड़ा विशाल किंग कोबरा, VIDEO देख लोगों की धड़कनें तेज
सरकारी तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के रेट वाली नई सूची जारी कर दी
देश की सरकारी तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के रेट वाली नई सूची जारी कर दी है. जिसके अनुसार पंजाब में पेट्रोल 26 पैसे तो डीजल 25 पैसे महंगा हुआ है. इसके साथ ही दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु में भी पेट्रोल-डीजल के भाव में हल्का सा उछाल देखा गया है. जबकि राजस्थान में तेल के भाव गिरे हैं और यहां पेट्रोल 13 पैसे तो डीजल 12 पैसे सस्ता हुआ है. दिल्ली और मुंबई समेत चारों महानगरों की बात करें तो चेन्नई को छोड़कर तीन महानगरों में तेल के भाव स्थिर हैं. बस चेन्नई में पेट्रोल 10 पैसे तो डीजल 9 पैसे सस्ता हुआ है.
यह खबर भी पढ़ें- Kerala: मलप्पुरम में एक पर्यटक नाव पलटी, हादसे में अब तक 21 लोगों की मौत
देश के बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के भाव आज
शहर | पेट्रोल के दाम प्रति लीटर | डीजल के दाम प्रति लीटर |
दिल्ली | 96.72 रुपये | 89.62 रुपये |
मुंबई | 106.31 रुपये | 94.27 रुपये |
कोलकाता | 107.24 रुपये | 92.76 रुपये |
चेन्नई | 102.63 रुपये | 94.24 रुपये |
नोएडा | 96.64 रुपये | 89.82 रुपये |
गाजियाबाद | 96.58 रुपये | 89.75 रुपये |
लखनऊ | 96.57 रुपये | 89.76 रुपये |
पटना | 107.95 रुपये | 94.70 रुपये |
पोर्ट ब्लेयर | 84.10 रुपये | 79.74 रुपये |
HIGHLIGHTS
- ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में आज बड़ी तेजी देखने को मिली है
- पंजाब और तमिलनाडु जैसे राज्यों में जहां तेल के दाम बढ़े हैं
- चारों महानगरों की बात करें तो चेन्नई को छोड़कर तीन महानगरों में तेल के भाव स्थिर हैं
Source : News Nation Bureau