Petrol Diesel Prices : इंटरनेशल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में एकबार फिर बड़ा उछाल देखा गया है. जिसके बाद ब्रेंट क्रूड का रेट फिर से 82 डॉलर प्रति बैरल को क्रॉस कर गया है. ब्रेंट क्रूड पिछले 24 घंटे के भीतर 2 डॉलर चढ़कर 82.77 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. जबकि डब्ल्यूटीआई के रेट में भी 2 डॉलर की बढ़त देखी गई है, जिसके बाद यह 75.96 प्रति डॉलर के भाव बिक रहा है. वहीं, कच्चे तेल के भाव में आई तेजी का असर देश में अलग-अलग शहरों में बिक रहे पेट्रोल और डीजल की कीमत पर देखा जा सकता है. आपको बता दें कि देश की सरकारी तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की खुदरा मूल्य वाली नई लिस्ट जारी कर दी है. जिसके अनुसार उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आज तेल की कीमतों में बदलाव देखा जा रहा है.
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमशः 41 पैसे और 38 पैसे की बढ़त दर्ज
तेल की नई रेट लिस्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आज सुबह पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमशः 41 पैसे और 38 पैसे की बढ़त दर्ज की गई, जिसके बाद दोनों के भाव 97 रुपए और 90.14 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं, बिहार और हरियाणा में तेल की कीमतों में मामूली गिरावट देखी गई. बिहार की कैपिटल पटना में पेट्रोल 35 पैसे गिरकर 107.24 रुपए प्रति लीटर हो गया, जबकि डीजल 32 पैसे सस्ता होकर 90.04 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है. इसके साथ हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल का भाव 10 पैसे गिरकर 96.71 रुपए प्रति लीटर हो गया है और डीजल का रेट 10 पैसे टूटकर 89.59 हो गया है.
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के नए भाव
क्रम संख्या |
शहर |
पेट्रोल के भाव प्रति लीटर |
डीजल के भाव प्रति लीटर |
1 |
दिल्ली |
96.65 रुपये |
89.82 रुपये |
2 |
मुंबई |
106.31 रुपये |
94.27 रुपये |
3 |
चेन्नई |
102.63 रुपये |
94.24 रुपये |
4 |
कोलकाता |
106.03 रुपये |
92.76 रुपये |
5 |
नोएडा |
97.00 रुपये |
90.14 रुपये |
6 |
गुरुग्राम |
96.71 रुपये |
89.59 रुपये |
7 |
पटना |
107.24 रुपये |
94.04 रुपये |
ऐसे चेक कर करे पेट्रोल-डीजल के नए रेट
अगर आप घर बैठे अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट पता करना चाहते हैं तो इसके लिए इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP<डीलर कोड>टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेज सकते हैं. जबकि HPCL के कस्टमर HPPRICE <डीलर कोड>टाइप कर 9222201122 नंबर पर SMS भेज कर तेल के दामों की नई जानकारी ले सकते हैं. इसी तरह बीपीसीएल के कस्टमर आरएसपी<डीलर कोड>टाइप कर 9223112222 नंबर पर SMS भेज कर तेल के नए रेट से अपडेट हो सकते हैं.