Advertisment

Petrol Diesel Prices: देश में घटे पेट्रोल-डीजल के रेट, चेक करें अपने शहर के भाव

Petrol Diesel Prices: ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में आज यानी 19 जनवरी को गिरावट देखने को मिली है. कच्चे तेल के दामों हो रहे ताजा उतार-चढ़ाव के अनुसार डब्ल्यूटीआई 0.35 डॉलर की गिरावट के साथ 79.13 डॉलर प्रति बैरल बिक रहा है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Petrol Diesel Prices

Petrol Diesel Prices( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

Petrol Diesel Prices: ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में आज यानी 19 जनवरी को गिरावट देखने को मिली है. कच्चे तेल के दामों हो रहे ताजा उतार-चढ़ाव के अनुसार डब्ल्यूटीआई 0.35 डॉलर की गिरावट के साथ 79.13 डॉलर प्रति बैरल बिक रहा है, जबकि ब्रेंट क्रूड में 0.94 डॉलर की कमी देखी गई है जिसकी कीमत घटकर अब 84.98 डॉलर प्रति बैरल रह गई है. आपको बता दें कि वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दामों में रही घटत-बढ़त के बीच सरकारी तेल कंपनियों आज देश में पेट्रोल-डीजल के नई रेट लिस्ट अपडेट कर दी है. जिसके चलते देश के कई राज्यों में तेल की कीमतों में बड़ा चेंज देखा गया है. 

Weather Update: दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, गिरेगा पारा बढ़ेगी ठंड!

देश के राज्यों में बदले तेल के रेट

तेल की कीमतों में हुए ताजा बदलाव के बाद महाराष्ट्र में पट्रोल के रेट में 57 पैसे और डीजल में 54 पैसे की गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद दोनों के भाव क्रमशः 105.96 रुपए प्रति लीटर और 92.49 रुपए प्रति लीटर दर्ज किए गए. मध्य प्रदेश में भी तेल की कीमतों में कमी देखने के मिली है. यहां 30 पैसे की गिरावट के बाद पेट्रोल 107.70 रुपए लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 28 पैसे सस्ता होकर 94.89 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. हालांकि उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, हां यहां डीजल जरूर 25 पैसे सस्ता हुआ है. वेस्त बंगाल में भी पेट्रोल और डीजल के भाव में 44 पैसे और 41 पैसे की कमी आई है. 

देश के बडे़ शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के भाव

क्रम संख्या शहर 

पेट्रोल के रेट प्रति लीटर

डीजल के रेट प्रति लीटर
1 दिल्ली 96.72 रुपये  89.62 रुपये
2 मुंबई 106.31 रुपये डीजल 94.27 
3 चेन्नई 106.03 रुपये  92.76 रुपये 
4 कोलकाता 102.73 रुपये 94.33 रुपये
5 नोएडा  96.64 रुपये  89.82 रुपये
6 गाजियाबाद  96.58 रुपये   89.75 रुपये
7 लखनऊ   96.44 रुपये 89.64 रुपये 
8 पटना 108.12 रुपये 94.86 रुपये
9 पोर्टब्‍लेयर 84.10 रुपये  79.74 रुपये

Cash Withdrawal: अब न ATM कि चिकचिक और न UPI का झंझट, घर बैठे निकालें कैश

रोजना सुबह 6 बजे जारी होती रेट लिस्ट

आपको बता दें कि इंटरनेशल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के हिसाब से पेट्रोल और डीजल के दामों में रोजाना बदलाव होता रहता है. जिसके चलते हर रोज सुबह 6 बजे तेल के नए रेट लागू हो जाते हैं और तेल कंपनियां अपनी नई रेट लिस्ट जारी कर देती है. तेल की वास्तविक कीमतों में एक्साइट ड्यूटी, डीलर का कमीशन, राज्यों का वैट और अन्य कर जुड़कर इनका भाव दोगुना हो जाता है. 

Source : News Nation Bureau

Petrol diesel prices today petrol and diesel prices reduced today Petrol and Diesel Prices Petrol diesel prices reduced petrol diesel rates diesel prices Petrol-Diesel prices breking Today Petrol rate cheapest petrol price in india diesel prices incr Mumb
Advertisment
Advertisment
Advertisment