Petrol Diesel Rate: गुरुवार को देश के 4 बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी देखने को मिली. इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट के अनुसार गुरुवार को पेट्रोल के भाव में 7-8 पैसे की बढ़ोतरी हो गई. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में क्रमश: 73.02 रुपये, 78.59 रुपये, 75.04 रुपये और 75.79 रुपये के भाव पर पेट्रोल ग्राहकों को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: 200 और 500 रुपये के नए नोट जल्द जारी होंगे, रिजर्व बैंक (RBI) ने दी जानकारी
वहीं दूसरी ओर डीजल के दाम में भी 8-9 पैसे बढ़ोतरी हो गई है. गुरुवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में ग्राहकों को डीजल के लिए क्रमश: 66.54 रुपये प्रति लीटर, 69.65 रुपये, 68.28 रुपये और 70.26 रुपये प्रति लीटर देना पड़ रहा है.
गुरुवार को विदेशी बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 74.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है. वहीं डब्ल्यूटीआई (WTI) कच्चा तेल 65.50 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर है. बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कच्चे तेल का अप्रैल वायदा 5 रुपये गिरकर 4,636 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की इस कंपनी में होगा हजारों करोड़ रुपये का निवेश
Source : News Nation Bureau