पेट्रोल आज नहीं हुआ महंगा, डीजल इतने पैसे प्रति लीटर हुआ सस्ता

देश भर में पेट्रोल की कीमतों में शुक्रवार को कोई बढ़ोतरी हुई वहीं डीजल की कीमतों में 9 पैसे प्रति लीटर की कमी जरूर आई है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में आज पेट्रोल आपको 70.29 रुपये प्रति लीटर ही मिलेगा

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पेट्रोल आज नहीं हुआ महंगा, डीजल इतने पैसे प्रति लीटर हुआ सस्ता

पेट्रोल पंप (फाइल फोटो)

Advertisment

देश भर में पेट्रोल की कीमतों में शुक्रवार को कोई बढ़ोतरी नहीं हुई वहीं डीजल की कीमतों में 9 पैसे प्रति लीटर की कमी जरूर आई है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में आज पेट्रोल आपको 70.29 रुपये प्रति लीटर ही मिलेगा जबकि डीजल 64.57 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. वहीं मुंबई में भी पेट्रोल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है और यहा आपको पेट्रोल 75.91 रुपये प्रतिलीटर ही मिलेगा जबकि और डीजल में 8 पैसे की कमी हुई है और एक लीटर डीजल के लिए आपको 67.58 रुपये चुकाने होंगे

कोलकाता में अगर आज पेट्रोल डीजल के कीमत की बात करें तो वहां आपको पेट्रोव 72.38 रु प्रतिलीटर जबकि डीजल 67.33 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. चेन्नई में पेट्रोल की आज की कीमत 72.94 रुपये प्रतिलीटर है जबकि डीजल की कीमत 68.18 रु प्रतिलीटर है.

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले कुछ दिनों में कमी आई है जिसके कारण भारत में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की गई थी.

धर्मेंद्र प्रधान की चिंता

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि देश में तेल और गैस के उत्पादन में गिरावट चिंता का विषय है, और सरकार इस क्षेत्र में विभिन्न सुधारों को शुरू कर इससे निपटने की कोशिश कर रही है. भारत का प्राकृतिक गैस का उत्पादन अक्टूबर में 2.80 अरब घन मीटर था, जो एक साल पहले की तुलना में 0.4 प्रतिशत कम था.

वैश्विक परामर्श कंपनी, केपीएमजी के 'एनरिच' (ENRich 2018) ऊर्जा समिट को यहां संबोधित करते हुए प्रधान ने यह भी कहा कि एक स्वच्छ गैस आधारित अर्थव्यवस्था की तरफ बढ़ने के भारत के प्रयासों के हिस्से के रूप में सरकार जल्द ही एक गैस व्यापार केंद्र की स्थापना करेगी.

पिछले साल जून से रोजाना स्तर पर दर निर्धारित

भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग राज्यों के वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) दरों के कारण अलग-अलग हैं. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई जैसे जगहों पर तेल की कीमतें अन्य शहरों की तुलना में सबसे अधिक है.

सरकारी तेल कंपनियां पिछले साल जून से रोजाना तेल के दामों को निर्धारित कर रही हैं. दक्षिण एशियाई देशों के बीच भारत में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमत सबसे ज्यादा है क्योंकि पंप की दर, टैक्स (एक्साइज ड्यूटी) के कारण ज्यादा होती है.

Source : News Nation Bureau

diesel petrol Fuel Price rate
Advertisment
Advertisment
Advertisment