Petrol-Diesel Rates- मंगलवार को देश के 4 बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के भावों में गिरावट आई है. इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट के अनुसार, मेट्रो सिटीज में करीब 5 पैसे की कमी आई है. मंगलवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 72.95 रुपये, 78.52 रुपये, 74.97 रुपये और 75.71 रुपये के भाव पर ग्राहकों को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: एलोवेरा (aloe vera) के बिजनेस से कमाएं लाखों रुपये, जानें पूरा प्रोसेस
वहीं दूसरी ओर डीजल के दाम में भी थोड़ी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. मंगलवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में डीजल का भाव क्रमश: 66.46 रुपये प्रति लीटर, 69.56 रुपये, 68.20 रुपये और 70.17 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: भाई-बहन की जोड़ी ने पुश्तैनी कारोबार को बना दिया करोड़ों की कंपनी
मंगलवार को विदेशी बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 74.37 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है. वहीं डब्ल्यूटीआई (WTI) कच्चा तेल 65 डॉलर प्रति बैरल के करीब दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कच्चे तेल का अप्रैल वायदा 4 रुपये बढ़कर 4,475 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.
Source : News Nation Bureau