पिछले 3 दिन से देश के बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता के साथ कारोबार दर्ज किया गया है. शुक्रवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. शुक्रवार को इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 72.93 रुपये, 78.50 रुपये, 74.95 रुपये और 75.69 रुपये के भाव पर मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का मुनाफा 9.8 फीसदी बढ़ा
वहीं दूसरी ओर डीजल के दाम में भी कोई बदलाव नहीं हुआ. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में डीजल का भाव क्रमश: 66.31 रुपये प्रति लीटर, 69.40 रुपये, 68.05 रुपये और 70.01 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया है. शुक्रवार को विदेशी बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 72 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं डब्ल्यूटीआई (WTI) कच्चा तेल 64 डॉलर प्रति बैरल के नीचे दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कच्चे तेल का अप्रैल वायदा 4 रुपये बढ़कर 4,442 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ें: इंश्योरेंस नहीं लिया है तो ले लीजिए, क्योंकि परेशानी कभी भी आ सकती है
Source : News Nation Bureau