Petrol Diesel Price: बुधवार को देश के 4 बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के भावों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट के अनुसार बुधवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 72.95 रुपये, 78.52 रुपये, 74.97 रुपये और 75.57 रुपये के भाव पर ग्राहकों को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: Petrol Pump पर मिलती हैं ये 6 चीजें बिल्कुल फ्री, न दें तो एक शिकायत पर रद हो जाएगा लाइसेंस
वहीं दूसरी ओर डीजल के दाम में भी स्थिरता दर्जी की जा रही है. बुधवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में ग्राहकों को डीजल के लिए क्रमश: 66.46 रुपये प्रति लीटर, 69.56 रुपये, 68.20 रुपये और 70.17 रुपये प्रति लीटर देना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: National Savings Certificates (NSC) : टैक्स बचाएं और पैसा बढ़ाएं
बुधवार को विदेशी बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 74 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है. वहीं डब्ल्यूटीआई (WTI) कच्चा तेल 66 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर है. मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कच्चे तेल का अप्रैल वायदा 48 रुपये बढ़कर 4,641 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ें: Investment Funda: कैसे चुनें म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश के ऑप्शन
Source : News Nation Bureau