Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल की कीमतों में आया बदलाव, यहां पर बढ़े दाम, इन राज्यों में दिखा असर 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में शनिवार को कच्चे तेल की कीमतों उछाल देखने को मिल रहा है. आज West Texas Intermediate (WTI) क्रूड 1.52 डॉलर तक बढ़ा. यह 1.94 फीसदी रहा.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
petrol diesel price

petrol diesel price( Photo Credit : social media)

Advertisment

अंतरराष्ट्रीय बाजार में शनिवार को कच्चे तेल की कीमतों उछाल देखने को मिल रहा है. आज West Texas Intermediate (WTI) क्रूड 1.52 डॉलर तक बढ़ा. यह 1.94 फीसदी रहा. ये अब 79.68 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच चुका है. वहीं ब्रेंट क्रूड 1.08 डॉलर यानि 1.27 फीसदी तक उछला. यह 85.83 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच चुका है. बीते काफी वक्त से कच्चा तेल इसी दाम के नजदीक दिखाई दे रहा है. ऐसे में इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव देखा जा रहा है. यह बदलाव सुबह छह बजे से दिखाई देने लगता है. 

बिहार में आज पेट्रोल 28 पैसे महंगा हो चुका है. यह अब 109.15 रुपये तक बिकेगा. यहां पर 26 पैसे महंगा हो चुका है. इसकी कीमत 95.80 रुपये प्रति लीटर तक है. इसके साथ हरियाणा में पेट्रोल की कीमत 26 पैसे और डीजल 25 पैसे तक बढ़ी है. हिमाचल में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. इसकी तरह झारखंड, जम्मू-कश्मीर, पंजाब के साथ त्रिपुरा में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ गई हैं. वहीं तेलंगाना में पेट्रोल 1.48 रुपये गिर चुका है. यह अब  110.35 रुपये में बिक रहा है. वहीं डीजल में 1.39 रुपये की गिरावट देखी गई है. यह 98.45 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है. राजस्थान में भी पेट्रोल 59 पैसे कम और उत्तर प्रदेश में 47 पैसे कम हुआ है. इसके साथ दोनों राज्यों में डीजल के दामों में गिरावट आई है. यह 53 पैसे और 46 पैसे तक गिरे हैं. 

चारों महानगरों में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये. वहीं डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है
– मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये. वहीं डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है
– कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये तक है. वहीं डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है. 
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 के दाम रुपये. वहीं डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है. 

रोजना सुबह छह बजे से नए रेट होते हैं जारी 

रोजाना सुबह 6 बजे से हर दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव होता है. नए रेट जारी होते  हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम इसलिए बढ़ते हैं क्योंकि एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें को जोड़ा जाता है. इससे दाम मूल भाव से करीब दोगुना हो जाता है. इस कारण से हमें  पेट्रोल-डीजल ज्यादा महंगा मिलता है.

 

HIGHLIGHTS

  • बिहार में आज पेट्रोल 28 पैसे महंगा हो चुका है
  • हरियाणा में पेट्रोल की कीमत 26 पैसे  तक बढ़ी
  • हिमाचल में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ
newsnation newsnationtv Petrol-Diesel Price Crude Oil Price petrol diesel lates rates in india पेट्रोल की कीमत check latest rate of fuel in india पेट्रोल डीजल की कीमत
Advertisment
Advertisment
Advertisment