Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में पिछले कई दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में नरमी बनी हुई है. आज यानी 17 अक्टूबर को भी कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. इस क्रम में डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल 0.08 प्रतिशत नीचे आ गया, जिसके बाद इसकी कीमत 85.19 डॉलर प्रति बैरल हो गई. वहीं, ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 89.64 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में आई गिरावट का असर देश में पेट्रोल डीजल के भाव पर देखा जा रहा है. कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम बदल गए हैं.
देश के इन शहरों में बदल गए पेट्रोल और डीजल के दाम
देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव वाली लिस्ट जारी कर दी है. नई रेट लिस्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल 47 पैसे महंगा हुआ है. जबकि मध्य प्रदेश में पेट्रोल 33 और डीजल 30 पैसे महंगा हुआ है. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमत 31 पैसे बढ़ी है. जबकि पंजाब में पेट्रोल और डीजल में क्रमशः 36 पैसे और 35 पैसे की गिरावट देखी गई है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और वेस्ट बंगाल में भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर ( नोएडा व ग्रेटर नोएडा ) में पेट्रोल 16 पैसे तो डीजल 15 पैसे टूटा है, जिसके बाद दोनों के दाम क्रमशः 96.76 रुपए और 89.93 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 22 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 96.57 रुपए और डीजल 21 पैसे की वृद्धि के साथ 89.76 रुपए लीटर हो गया है. तीर्थनगरी वाराणसी में पेट्रोल 43 पैसे घटा है 97.06 रुपए लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 42 पैसे की गिरावट के साथ 90.25 रुपए लीटर पर आ गया है.
देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 94.34 रुपये प्रति लीटर
Source : News Nation Bureau