Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में पिछले कई दिनों से कच्चे तेल के भाव में जारी उतार-चढ़ाव के बीच आज क्रूड ऑयल के भाव कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा है. इस क्रम में ग्लोबल मार्केट में आज यानी 10 सितंबर को डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव 87.51 डॉलर प्रति बैरल बना है, वहीं ब्रेंट क्रूड 90.65 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव न होने के बावजूद देश में पेट्रोल और डीजल के भाव बदले हुए हैं. महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के भाव में फेरबदल हुआ है.
तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट जारी किए
देश की सरकारी तेल कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट वाली लिस्ट जारी कर दी है. नई रेट लिस्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में ईंधन का भाव 43 पैसे गिर गया है. महाराष्ट्र में पेट्रोल 62 पैसे तो डीजल 60 पैसे की दर पर बिक रहा है. जबकि पंजाब में पेट्रोल 53 पैसे और डीजल 51 पैसे टूटा है. राजस्थान की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीजल पर क्रमशः 47 पैसे और 43 पैसे गिरे हैं. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में तेल महंगा हुआ है और यहां पेट्रोल पर 20 पैसे और डीजल पर 18 पैसे बढ़ें हैं. इसके साथ ही केरल में भी ईंधन के भाव चढ़े हैं.
देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली में पेट्रोल का भाव 96.72 रुपये और डीजल का भाव 90..08 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल का भाव 106.31 रुपये और डीजल का भाव 94.27 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल का भाव 106.03 रुपये और डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर
देश के इन शहरों में कितने बदले ईंधन के दाम
- लखनऊ में पेट्रोल का भाव 96.57 रुपये और डीजल का भाव 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
- पटना में पेट्रोल का भाव 107.24 रुपये और डीजल का भाव 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
- नोएडा में पेट्रोल का भाव 96.77 रुपये और डीजल का भाव 89.94 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
- गाजियाबाद में पेट्रोल का भाव 96.58 रुपये और डीजल का भाव 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
- पोर्टब्लेयर में पेट्रोल का भाव 84.10 रुपये और डीजल का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
Source : News Nation Bureau