Petrol Diesel Prices Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन दिनों कच्चे तेल के भाव में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं. आज यानी 25 अक्टूबर को भी कच्चे तेल के भाव में बढ़त देखी गई. इस क्रम में ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) के रेट में 0.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और ब्रेंट का भाव बढ़कर 88.09 डॉलर प्रति लीटर हो गया. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) का भाव में बुधवार को 0.11 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, जिसके बाद इसका भाव 83.65 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. आपको बता दें कि फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास और इजराइल के बीच जारी युद्ध का परिणाम विश्व को कच्चे तेल के दाम हुई बढ़ोतरी के रूप में भुगतना पड़ रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यह युद्ध जारी रहता है तो भारत जैसे देशों में ईंधन के दाम आसमान छू सकते हैं.
इस बीच देश की सरकारी तेल कंपनियों (इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) ने आज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव वाली लिस्ट जारी कर दी है.
देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम आज
- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.66 रुपये, डीजल 94.26 रुपये लीटर
देश के अन्य शहरों में पेट्रोल और डीजल का भाव
- प्रयागराज में पेट्रोल 96.66 रुपये, डीजल 89.86 रुपये लीटर
- अमृतसर में पेट्रोल 98.47 रुपये, डीजल 88.79 रुपये लीटर
- नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये, डीजल 89.82 रुपये लीटर
- गुरुग्राम में पेट्रोल 96.71 रुपये, डीजल 89.59 रुपये लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये, डीजल 89.66 रुपये लीटर
- पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये, डीजल 94.04 रुपये लीटर
अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के रेट की ताजा जानकारी के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क-
बीपीसीएल (BPCL) कस्टमर रेट पता करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेज दें. इंडियन ऑयल के कस्टमर भाव जानने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. HPCL के कस्टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर एसएमएस भेजें.
Source : News Nation Bureau