Petrol Diesel Prices Today: पिछले कई दिनों से जारी उतार-चढ़ाव के बीच इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चे तेल के कीमतें सपाट दिख रही हैं. आज यानी गुरुवार को वैश्विक बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल 85.54 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड ऑयल 90.28 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के दाम भले ही स्थिर हों, लेकिन देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्यों में काफी फेरबदल नजर आ रहा है. कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम बदल गए हैं. खासकर, उत्तर प्रदेश, छ्त्तीसगढ़, वेस्ट बंगाल और राजस्थान जैसे राज्यों में ईंधन के दाम बदले नजर आ रहे हैं.
इस बीच देश की सरकारी तेल कंपनियों ने आज सुबह सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए रेट वाली लिस्ट अपडेट कर दी है. ईंधन की नई रेट लिस्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा में पेट्रोल 42 और डीजल 41 पैसे सस्ता हुआ है. छत्तीसगढ़ में पेट्रोल पर 50 पैसे तो डीजल पर 49 पैसे गिरे हैं. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल दोनों के भाव 43 पैसे लुढ़के हैं. इसके अलावा उत्तराखंड, झारखंड और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में भी पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है. वहीं, वेस्ट बंगाल में ईंधन महंगा हुआ है और यहां पेट्रोल और डीजल क्रमशः 48 पैसे व 45 पैसे सस्ता हुआ है. हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में भी ईंधन के भाव में गिरावट दर्ज की गई है.
देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम आज
- दिल्ली में पेट्रोल का भाव 96.72 रुपये और डीजल का भाव 89.76 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल का भाव 106.31 रुपये और डीजल का भाव 94.27 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल का भाव 106.03 रुपये और डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल का भाव 103.07 रुपये और डीजल का भाव 94.66 रुपये प्रति लीटर
देश के अन्य शहरों में कितने बदले दाम
- नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 107.74 रुपये और डीजल 94.51 रुपये प्रति लीटर
- पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
- गाजियाबाद में 96.44 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
Source : News Nation Bureau