Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. लेकिन इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम सपाट बने हुए है. इस क्रम में डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल 90.72 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 95.17 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें भले ही स्थिर हों लेकिन देश के कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम बदल गए हैं. सबसे ज्यादा प्रभाव उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों पर पड़ा है.
यह खबर भी पढ़ें- Weather Update: इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, दिल्ली में छाएंगे बादल, जानें IMD अपडेट
वहीं, देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए भाव जारी कर दिए हैं. नई रेट लिस्ट के अनुसार बिहार में पेट्रोल सस्ता हुआ है और 107.54 रुपए लीटर मिल रहा है. वहीं, मध्य प्रदेश में पेट्रोल आज 108.48 रुपए लीटर बिक रहा है. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 96.57 रुपए लीटर और राजस्थान में पेट्रोल महंगा हुआ है और 108.48 रुपए हो गया है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल के दाम बढ़े हैं और यह 96.97 रुपए लीटर हो गया है. जबकि बिहार और मध्य प्रदेश में डीजल का भाव क्रमशः 95.54 रुपए व 94.81 रुपए लीटर हो गया है. यूपी में डीजल 89.93 रुपए लीटर बिक रहा है.
यह खबर भी पड़ें- Ayushmann Khurrana Post: आयुष्मान ने शेयर किया रोडीज से अब तक का अपना सफर, देखें झलकियां
दिल्ली-मुंबई समेत देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये, डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर
देश के इन शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम
- लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 107.54 रुपये और डीजल 94.32 रुपये प्रति लीटर
- गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
- पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
Source : News Nation Bureau