Petrol Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल के दामों में तेजी देखने को मिल रही है. हालांकि आज यानी 24 सितंबर को कच्चे तेल की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है. इस क्रम में डब्ल्यूटीआई ( West Texas Intermediate ) 90.03 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है और ब्रेंट क्रूड ऑयल 93.27 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में भले ही कोई बड़ा बदलाव न हुआ है, लेकिन देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा दाम बदले-बदले नजर आ रहे हैं. कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल महंगा तो कई में सस्ता हो गया है.
यह खबर भी पढ़ें- Vande Bharat: पीएम मोदी आज नौ वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी, इन शहरों को मिलेगी सौगात
तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए दाम वाली लिस्ट अपडेट कर दी
देश की सरकारी तेल कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए दाम वाली लिस्ट अपडेट कर दी है. नई रेट लिस्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर क्रमशः 29 और 26 पैसे गिरे हैं. वहीं, मध्य प्रदेश में भी पेट्रोल के भाव में 25 पैसे तो डीजल के भाव में 22 पैसे की गिरावट आई है. इस क्रम में राजस्थान, बिहार, पंजाब और वेस्ट बंगाल में पेट्रोल और डीजल के दाम गिरे हैं. जबकि दूसरी तरफ देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल 27 पैसे महंगा हुआ है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: यूपी, बिहार, झारखंड समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम
दिल्ली-मुंबई समेत चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
देश के अन्य शहरों में कितने बदले दाम
- पटना में पेट्रोल 107.54 रुपये, डीजल 94.32 रुपये प्रति लीटर
- गाजियाबाद में 96.58 रुपये, डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये, डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
- पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये, डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये, डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
Source : News Nation Bureau