Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले दो दिनों से जारी गिरावट के बाद क्रूड ऑयल के दामों में आज यानी गुरुवार को बढ़त देखने को मिली. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड का भाव आज 74 डॉलर प्रति बैरल को क्रॉस कर गया है. इस क्रम में ब्रेंट क्रूड का भाव 74.02 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है और डब्ल्यूटीआई का रेट 69.54 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. कच्चे तेल की कीमतों में आई चटकी का असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्य पर देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के भाव बदल गए है.
यह खबर भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR में तेज बारिश, आपके शहर की बारी कब?
तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव वाली लिस्ट जारी कर दी
वहीं, देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव वाली लिस्ट जारी कर दी है. नई रेट लिस्ट के अनुसार दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर ( नोएडा व ग्रेटर नोएडा ) में पेट्रोल और डीजल क्रमशः 27 पैसे और 26 पैसे की वृद्धि के साथ 96.92 रुपए व 90.08 रुपए लीटर बिक रहा है. जबकि बिहार में भी ईंधन के दाम बढ़े हैं. यहां राजधानी पटना में पेट्रोल 24 पैसे महंगा होकर 107.48 रुपए लीटर पहुंच गया है, जबकि डीजल 22 पैसे की बढ़त के साथ 94.26 रुपए लीटर पर पहुंच गया है. हरियाणा की बात करें तो यहां गुरुग्राम में पेट्रोल 7 पैसे की गिरावट के साथ 96.97 हो गया है तो डीजल 7 पैसे की घटत के साथ 89.84 रुपए पर बिक रहा है.
'जानवर की कुर्बानी गलत', बलिदान पर बहस के बीच बॉम्बे हाई कोर्ट का बड़ा फैसला... जानिए पूरा मामला!
देश के बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल का भाव आज
क्रम संख्या | शहर | पेट्रोल का भाव प्रति लीटर | डीजल का भाव प्रति लीटर |
1 | दिल्ली | 96.65 रुपये | 89.82 रुपये |
2 | मुंबई | 106.31 रुपये | 94.27 रुपये |
3 | कोलकाता | 106.03 रुपये | 92.76 रुपये |
4 | चेन्नई | 102.63 रुपये | 94.24 रुपये |
5 | गुरुग्राम | 96.97 रुपये | 89.84 रुपये |
6 | नोएडा | 96.92 रुपये | 90.08 रुपये |
7 | पटना | 107.48 रुपये | 94.26 रुप |
8 | लखनऊ | 96.54 रुपये | 89.75 रुपये |
9 | गाज़ियाबाद | 96.34 रुपये | 89.75 रुपये |
HIGHLIGHTS
- इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड का भाव आज 74 डॉलर प्रति बैरल को क्रॉस कर गया है
- कच्चे तेल की कीमतों में आई चटकी का असर तेल के खुदरा मूल्य पर देखने को मिल रहा है
- देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव वाली लिस्ट जारी कर दी है.
Source : News Nation Bureau