अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई तेजी के बाद रविवार को लगातार छठे दिन भी पेट्रोल व डीजल की कीमतें में बढ़ोतरी का दौर जारी है। आज (रविवार) को दिल्ली में डीजल एक बार फिर से मंहगाई का रिकॉर्ड उंचे स्तर को छूते हुए 70.76/लीटर पर पहुंच गया है। भारतीय इतिहास में इससे पहले डीजल के दामों में इस तरह का इज़ाफा कभी नहीं देखा गया है। वहीं पेट्रोल की दिल्ली में कीमत 78.84/लीटर हो गई है। जबकि मुंबई में पेट्रोल और डीजल का दाम सबसे अधिक है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 86.25/लीटर है जबकि डीजल रिकॉर्ड 75.12/लीटर पर है।
शनिवार के मुक़ाबले दिल्ली में पेट्रोल में 0.16/लीटर की वृद्धि हुई है वहीं डीजल में 0.34/लीटर की। ज़ाहिर है डीजल के दामों में हो रही अत्यधिक वृद्दि का सीधा असर आम लोगों के जेब पर पड़ने वाला है। क्योंकि माल ढोने वाले सभी वाहन डीजल से चलते हैं और दाम वृद्धि का दौर कम होता नहीं दिख रहा है।
Price of petrol in Delhi at Rs 78.84/litre (increase by Rs 0.16/litre) and price of diesel at Rs 70.76/litre (increase by Rs 0.34/litre). Price of petrol in Mumbai at Rs 86.25/litre (increase by Rs 0.16/litre) and price of diesel at Rs 75.12/litre (increase by Rs 0.36/litre). pic.twitter.com/zl6HqrkHpU
— ANI (@ANI) September 2, 2018
वहीं मुंबई में शनिवार के मुकाबले पेट्रोल में 0.16/लीटर की वृद्धि हुई वहीं डीजल में 0.36/ लीटर की वृद्धि हुई है।
बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि को को रोकने के लिए केंद्र सरकार की तरफ सो कोई क़दम नहीं उठाया गया है। इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल व डीजल की कीमतें क्रमश: 78.52 रुपये व 70.21 रुपये प्रति लीटर तक थी।
और पढ़ें- लॅा कमिशन ने यूनिफॅार्म सिविल कोड पर मोदी सरकार को दिया करारा झटका, जानें क्यों
वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 85.93 रुपये और डीजल 74.54 रुपये प्रति लीटर मिल रही थी। वहीं कोलकता में पेट्रोल 81.44 रुपये और डीजल में 73.06 रुपये प्रति लीटर तो चेन्नई में पेट्रोल 81.58 रुपये और डीजल 74.10 रुपये लीटर।
Source : News Nation Bureau