Petrol-Diesel: आज फिर स्थिर हैं पेट्रोल डीजल के दाम, जानें क्या है देश के प्रमुख शहरों में आज का भाव

दिल्ली में पेट्रोल 70.20 रुपए प्रति लीटर और डीजल 64.66 रुपए प्रति लीटर है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Petrol-Diesel: आज फिर स्थिर हैं पेट्रोल डीजल के दाम, जानें क्या है देश के प्रमुख शहरों में आज का भाव

आज फिर तेल के दाम स्थिर

Advertisment

बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर स्थिरता देखने को मिली. आज भी ईंधन की कीमतें वहीं हैं जो मंगलवार को थीं. दिल्ली में पेट्रोल 70.20 रुपए प्रति लीटर और डीजल 64.66 रुपए प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत पेट्रोल 75.80 और डीजल 67.66 रुपए प्रति लीटर है. कोलकाता में 72.28 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 66.40 प्रति लीटर है वहीं चैन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 72.82 तो डीजल 68.26 रुपए लीटर है.

यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel price : तीन महीने में करीब 11 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल का दाम, जानें क्या है आज का भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी की वजह से तेल के दामों में कटौती देखी जा रही है. गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमत बेंचमार्क ईंधन की वैश्विक दरों और रुपये-डॉलर के एक्सचेंज पर निर्भर है. इसके अलावा, भारत की अधिकांश जरूरत कच्चे तेल के आयात से पूरी होती है. बता दें कि अक्टूबर के शुरुआती दिनों में कच्चे तेल की कीमतें 30 फीसद से ज्यादा गिर गईं.

हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही कटौती रुक सकती है. इसके पीछे मुख्य कारण है कि बीते दिनों ओपेक देशों की और कच्चे तेल के प्रोडक्शन में कमी करने की संभावना जतार्इ है.

Source : News Nation Bureau

Petrol Diesel Diesel Fuel todays petrol price in bangalore petrol price in dehradun
Advertisment
Advertisment
Advertisment