बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर स्थिरता देखने को मिली. आज भी ईंधन की कीमतें वहीं हैं जो मंगलवार को थीं. दिल्ली में पेट्रोल 70.20 रुपए प्रति लीटर और डीजल 64.66 रुपए प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत पेट्रोल 75.80 और डीजल 67.66 रुपए प्रति लीटर है. कोलकाता में 72.28 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 66.40 प्रति लीटर है वहीं चैन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 72.82 तो डीजल 68.26 रुपए लीटर है.
यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel price : तीन महीने में करीब 11 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल का दाम, जानें क्या है आज का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी की वजह से तेल के दामों में कटौती देखी जा रही है. गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमत बेंचमार्क ईंधन की वैश्विक दरों और रुपये-डॉलर के एक्सचेंज पर निर्भर है. इसके अलावा, भारत की अधिकांश जरूरत कच्चे तेल के आयात से पूरी होती है. बता दें कि अक्टूबर के शुरुआती दिनों में कच्चे तेल की कीमतें 30 फीसद से ज्यादा गिर गईं.
हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही कटौती रुक सकती है. इसके पीछे मुख्य कारण है कि बीते दिनों ओपेक देशों की और कच्चे तेल के प्रोडक्शन में कमी करने की संभावना जतार्इ है.
Source : News Nation Bureau